अमेरिका से गिफ्ट भेजने के नाम पर उत्तराखंड की महिला से 10 लाख रुपए की ठगी

Share this news

DEHRADUN: साइबर अपराधी आपको ठगने का कोई मौका नहीं छोड़ते , आपकी जरा सी चूक आपको बडा चूना लगा सकती है, लिहाजा सतर्कता बेहद जरूरी है। देहरादून की एक महिला को फेसबुक पर अंजान शख्श से दोस्ती की भारी कीमत चुकानी पड़ी। महिला के दोस्त ने अमेरिका से गिफ्ट भेजने का लालच दिया और महिला से 9 लाख 80 हजार की रकम ऐंठ ली। महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

थाना प्रभारी रायपुर, कुंदन सिंह ने बताया कि, एक महिला भगीरथी पोखरियाल निवासी कंडोली सिद्धार्थ विहार ने तहरीर दी है। उन्होंने बताया कि दो महीने पहले डॉ. टोनी मार्क के नाम से फेसबुक पर उसे एक फ्रेंड रिक्वेस्ट आई। उसने खुद को अमेरिका का निवासी बताया। इसके बाद दोनों की फेसबुक पर अच्छी दोस्ती हो गई। बाद में फेसबुक और व्हाट्सएप पर दोनों चैट करने लगे। इसके बाद आरोपी ने उससे गिफ्ट भेजने को कहा। आरोपी ने कहा कि गिफ्ट दिल्ली एयरपोर्ट पर अगले दो से तीन दिन में पहुंच जाएगा।

उसके बाद उसे एक फोन आया। जिसमें कहा कि टोनी मार्क ने एक गिफ्ट भेजा है जिसमें बहुत सामान है। इसके लिए कस्टम ड्यूटी के के रूप में 25,000 रुपये चुकाने पड़ेंगे। फिर उसे दोबारा से 60,000 रुपये और देने को कहा। उसके बाद उसने कहा कि, पैकेट में अमेरिकन डॉलर और एक एप्पल फोन है। जिसको व्हाइट मनी में करने के लिए एक लाख दस हजार रुपये भेजने होंगे। इसके बाद उसने अलग-अलग बहाने से उससे 9,80,000 रुपये हड़प लिए। फिलहाल महिला की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।

 

(Visited 223 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In