रेस्टोरेंट, पार्किंग लॉट में तब्दील होंगे पुराने पुल, पर्यटकों के लिए बन रहा ये खास प्लान
DEHRADUN: उत्तराखंड में पुराने जर्जर पुलों को पर्यटक सुविधाओं के लिए विकसितक किय जाएगा। धामी कैबिनेट की बैठक में इस पर फैसला लिया गया। पहले चरण में चारधाम यात्रा मार्ग पर टिहरी, चमोली और रुद्रप्रयाग जिले में तीन पुलों पर रेस्टोरेंट, पार्किंग और शौचालय बनाने की मंजूरी दी गई है। उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के माध्यम से इन पुलों को पर्यटक सुविधाओं के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।
दरअसल राज्य में ऐसे कई पुल हैं जो जर्जर हैं या उनकी जगह नए पुल बन गए और अब उनका इस्तेमाल नहीं हो रहा है। ऐसे पुलों को राज्य सरकार अब रेस्टोरेंट और पार्किंग में तब्दील करने जा रही है। कैबिनेट के फैसले के अनुसार पहल चरण में चारधाम यात्रा मार्ग पर इस योजना पर काम किया जाएगा। यानी चारधाम यात्रा पर आने वाले यात्री इन पुलों पर रेस्टोरेंट और प्राकृतिक सौंदर्य का भी मजा ले पाएंगे।
चारधाम यात्रा मार्ग पर चमोली जिले के देवली बगड़, टिहरी के गुलर और रुद्रप्रयाग जिले के पाखी जलग्वार में नए पुलों का निर्माण हो गया है। जिससे पुराने पुल लोक निर्माण विभाग के लिए अनुपयोगी हो गए। अब इन पुलों पर रेस्टोरेंट, पार्किंग और शौचालय बनाए जाएंगे। जिससे चारधाम यात्रा पर आने वाले पर्यटकों को भी सफर करते समय सड़क किनारे कुछ देर रुकने के लिए उचित स्थान मिल सके। इससे जहां यात्रियों को सुविधा मिलेगी। वहीं, राज्य को राजस्व प्राप्त होगा।
उत्तराखंड सरकार का मानना है कि उत्तराखंड में पर्यटन और पर्यटकों को बढ़ावा दिया जाए। इसको लेकर कुछ अलग काम करना बेहद जरूरी है। ऐसे में पुलों को संवारने से पर्यटन अलग फील महसूस करेंगे। वहीं सैलानियों को पुल पर घंटों खड़े रहने, खाने-पीने की पूरी तरह से छूट होगी। अभी तक सड़क किनारे एक ही तरह के होटल रेस्टोरेंट होते हैं, लेकिन इन रेस्टोरेंट में कई तरह की अलग चीजें होंगी, जैसे झरने, नदी और भी बहुत कुछ. इस काम के बाद पुलों को ना तो ढहाने की जरूरत होगी और ना ही वीरान पुलों को छोड़ने की, जो बिना देखरेख के और भी अधिक खतरनाक हो जाते हैं