कोटावली नदी के वेग में फंस गई 53 यात्रियों से भरी बस, एसडीआरएफ ने किया सभी का रेस्क्यू

Share this news

HARIDWAR: हरिद्वार में देर रात से बारिश के कारण आम जन का जीवन अस्त व्यस्त हो गया। इस दौरान नेपाल से देहरादून आ रही एक यात्री बस कोटवाली नदी के उफान में फंस गई। इससे बस में सवार 53 यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची और रस्सी के सहारे सभी यात्रियों को सही सलामत बाहर निकाला।

बता दें कि नेपाल के रुपेड़िया से हरिद्वार आ रही बस में 53 लोग सवार थे, जो मुख्यतः नेपाल मूल के निवासी हैं। इस दौरान भारी बारिश से हरिद्वार और बिजनौर जिले के बॉर्डर पर कोटावली नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया। पानी के तेज वेग में बस यहां पर फंस गई। इसघटना से यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। बस में सवार छह लोग बहुत अधिक डरे हुए होने के कारण बस से बाहर निकले और पुल के नीचे, पिलरों पर चढ़ गये थे। सूचना पर एसडीआरएफ और पुलिस ने सभी का रस्सी की मददसे रेस्क्यू किया। लेकिन नदी का बहाव तेज होने के कारण बस अभी भी नदी में फंसी हुई है।

 

 

(Visited 154 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In