सीएम धामी ने दी रक्षाबंधन की बधाई, इस बार महिलाओं के लिए दो दिन मुफ्त रहेगा परिवहन निगम की बसों में सफर

Share this news

DEHRADUN: भाई बहन के अटूट प्रेम के प्रतीक रक्षाबंधन पर्व पर इस बार असमंजस है। दरअसल आज 30 अगस्त को रात्रि 9 बजे तक भद्राकाल है, इस वजह से 31 अगस्त को भी यह पर्व मनाया जाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस बार रक्षाबंधन पर महिलाओं के लिए परिवहन निगम की बसों में 2 दिन मुफ्त यात्रा की घोषणा की है।

रक्षाबंधन के पावन पर्व पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कहा है, “आप समस्त प्रदेशवासियों को मातृशक्ति के प्रति सम्मान व विश्वास के प्रतीक, भाई-बहन के अटूट प्रेम एवं स्नेह के पावन पर्व रक्षाबंधन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि यह पावन पर्व आप सभी के जीवन में सुख, शान्ति, समृद्धि एवं खुशहाली को लेकर आएं।”

मुख्यमंत्री ने रक्षाबंधन पर प्रदेश में उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों में माताओं व बहनों की यात्रा के लिए दो दिनों तक मुफ्त किए जाने का निर्णय लिया है। ये सुविधा यूटीसी द्वारा संचालित सभी बसों में 30 अगस्त दोपहर 12 बजे से 31 अगस्त रात्रि 12 बजे तक उपलब्ध रहेगी।

महिलाओं को न केवल उत्तराखंड बल्कि उन बसों में भी यह लाभ मिलेगा, जो यूपी या अन्य राज्यों से होकर जाती हैं। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद परिवहन निगम के महाप्रबंधक दीपक जैन की ओर से आदेश भेजा गया है। इसके लिए कंडक्टरों को ई-टिकट मशीन से शून्य राशि का टिकट जारी करने को कहा गया है।

 

(Visited 66 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In