गौरीकुंड में एक हफ्ते दूसरी बार भीषण भूस्खलन, 2 नेपाली बच्चों की दर्दनाक मौत, 1 घायल

Share this news

Rudraprayag: रुद्रप्रयाग के गौरीकुंड में 3 अगस्त को हुए भीषण भूस्खलन में लापता हुए 20 व्यक्तियों का अभी पता भी नहीं चल पाया कि बुधवार को एक बार फिर से भूस्खलन ने 2 मासूम जिंदगियां छीन ली। गौरीकुंड के गौरी गांव में बुधवार सुबह नेपाली परिवार के 3 बच्चे भूस्खलन की चपेट में आ गये, जिससे 2 बच्चों की मौत हो गई जबकि एक घायल है।

रुद्रप्रयाग जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने अवगत कराया कि बुधवार सुबह गौरीकुंड के गौरी गांव में भूस्खलन हुआ। नेपाली मूल के तीन बच्चे भूस्खलन की चपेट में आने से दब गए। तीनों बच्चों को स्थानीय पुलिस, एनडीआरएफ व स्थानीय लोगों की मदद से गौरीकुंड हॉस्पिटल में उपचार हेतु लाया गया। जहां दो बचो को डॉक्टर द्वारा मृत घोषित किया गया एक बचे का उपचार किया जा रहा है।

बता दें कि केदारनाथ यात्रा मार्ग के महत्वपूर्ण पड़ाव गौरीकुंड में 3 अगस्त को मूसलाधार बारिश के बाद आए भूस्खलन से 3 दुकानें तबाह हो गई थी, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई जबकि 20 लोग अभी भी लापता हैं। लापता लोगों की तलाश के लिए एक हफ्ते से लगातार सर्च ऑपरेशन चल रहा है।

(Visited 156 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In