1 किलो पिरूल कलेक्शन के लिए मिलेंगे 3 रुपए, राज्य में 125 वेटनरी अस्पताल बनेंगे, पढ़िए धामी कैबिनेट के अहम फैसले
Dehradun: दिल्ली से लौटते ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक की गई। शाम 4 बजे हुई बैठक बैठक में हाल ही में दिवंगत उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास के निधन पर शोक व्यक्त किया गया, इसके अलावा धामी कैबिनेट ने 13 प्रस्तावों पर मुहर लगाई।
-बाजपुर में गन्ना चीनी मिल मके आधुनिकीकरण के लिए 29 करोड़ का लोन लेकर डिस्टलरी लगाई जाएगी
-कोषागार की नियमावली में संशोधन को मंजूरी
– पशुपालन विभाग में पशु चिकित्सकों क़ो 20 प्रतिशत NPA देने का फैसला लिया गया
-फारेस्ट में आग लगने के मामले में पिरुल से पेलेट बनाने क़ो लेकर पिरुल इकट्ठा करने वालों क़ो 3 रूपए प्रति किलो दिया जाएगा। पहले पिरूल एकत्रीकरण के लिए 2 रुपए प्रति किलो का रेट था।
-ऋषिकेश में चारधाम यात्रा कार्यालय में पर्यटन विभाग के अधीन 11 नए पद सृजित किए जाएंगे जो 12 महीने काम करेंगे। यात्रा प्रशासन संगठन का नाम बदलकर चारधाम यात्रा नियंत्रण प्रबंधन संगठन करने को मंजूरी मिली।
-प्रदेश में चारा नीति बनाने क़ो लेकर लिया गया फैसला, 66 करोड़ की राशि से ये नीति अगले पांच साल काम करेंगी
– मुख्यमंत्री राज्य पशुधन मिशन क़ो मिली मंजूरी। इसके तहत राज्य में 125 वेटनरी अस्पताल बनेंगे
– सिलिका सेंड की रॉयल्टी क़ो अन्य राज्यों की तरह 300 रुपए से घटाकर 100 रुपए कर दिया गया है।
-जंगली जानवरों के खतरे को देखते हुए मानव वन्यजीव निवारणप्रकोष्ठ
-भारत सरकार की तर्ज पर उत्तराखंड के नियोजन विभाग की नीतियां बनेंगे। नीति आयोग की तर्ज पर सेतु आयोग बनेगा जिसमें 6 सलाहकार होंगे, सीएम इसके चेयरमैन होंगे।
– मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत विदेश में काम करने के लिए स्थानीय युवकों को ट्रेनिंग दी जाएगी। इस पर जो खर्च आएगा उसकी 20 फीसदी सीधा सरकार वहन करेगी। बाकी लोन की राशि और ब्याज में भी 75 फीसदी सरकार वहन करेगी
– संयुक्त पीआरडी एक्ट में अध्यादेश के जरिए संशोधन किया जाएगा
– हर जिले में साइट सेलेक्शन कमेटी का गठन किया जाएगा।
– कैबिनेट मंत्री रह स्व. चंदन रामदास के निधन पर शोक प्रस्ताव पढ़ा गया