नौकरी के नाम पर ठगी का शिकार उत्तराखंड के तीन युवा दुबई में बंधक बनाए गए, सीएम से की मदद की अपील

Share this news

US Nagar : उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया हैष कबूतरबाज के झांसे में फंसे उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के 5 युवकों को दुबई में बंधक बनाया गया है। फंसे लोग एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर पुष्कर धामी सरकार से गुहार लगाई है। युवकों के परिजनों ने भी सीएम पुष्कर सिंह धामी से मदद की गुहार लगाई है।

उधम सिंह नगर से तीन युवकों को नौकरी देने के नाम पर एक एजेंट ने ठगा।  उन्हें नौकरी का झांसा दिया और दुबई पहुँचते ही पासपोर्ट और ज़रूरी डाक्यूमेंट्स ले लिए गए। युवकों ने सोशल मीडिया में अपनी विडियो साझा करते हुए मदद की मांग की है। परिजनों ने जब एजेंट से युवाओँ के बारे में पूछताछ की तो उसने ढाईलाख रुपए की मांग की है।

अमित कुमार और दिलशाद यूपी बॉर्डर से सटे गांव रायपुरी के रहने वाले हैं जबकि मोहसिन ऊधमसिंह नगर के अंगदपुर गांव का है। नीरज और अभिषेक पुत्र हरिराज निवासी कौड़िया गांव (पौड़ी गढ़वाल) के रहने वाले हैं। इन सबको दुबई में नौकरी का झांसा देकर दिल्ली के दो एजेंटों ने दुबई भेजा था। एजेंटों ने दुबई के शारजाह की सनिया स्थित एक कंपनी में पांचों युवकों को कारपेंटर के रूप में काम दिलाने का वादा किया था, लेकिन वहां पर उन्हें कारपेंटर का काम नहीं मिला तो उन्हें वहां बंधक बना दिया गया।

बंधख युवकों के परिजनों ने विदेश मंत्रालय के साथ साथ सीएम पुष्कर सिंह धामी से मदद की अपील की है। परिजनों का कहना है कि उनके बच्चों को जल्द से जल्द स्वदेश वापस लाया जाए। विदेश भेजने के नाम पर लाखों की ठगी के मामले आये दिन सामने आ रहे हैं।

(Visited 1230 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In