चमोली: 3 मासूमों समेत एक ही परिवार के 5 लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

Share this news

चमोली:  जिले के घाट ब्लॉक के दूरस्थ गांव घुनी में एक ही परिवार के 5 लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से हड़कंप है। मृतकों में परिवार के मुखिया, उनकी पत्नी (5 PEOPLE INCLUDING 3 CHILDREN DIES OF A FAMILY IN CHAMOLI) और तीन बच्चे शामिल हैं। पुलिस और एसडीएम मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटे हैं। मौत केकारणो का पता नही चल पाया है। मुखिया का शव रस्सी से लटका हुआ मिला।

जानकारी के मुताबिक घुनी गांव निवासी दिनेश लाल पुत्र ध्यानी राम पीआरडी में कार्यरत थे। घुनी गांव के क्षेत्र पंचायत सदस्य हरीश रावत ने बताया कि ग्रामीणों को घटना में दिनेश लाल का शव रस्सी से लटका मिला और बाकी 4 सदस्य संदिग्ध अवस्था में घर के अंदर ही मृत पाए गए। दिनेश का शव घर के एक कमरे में रस्सी के सहारे छत पर लगे हुक पर फांसी से लटका हुआ था।

नायब तहसीलदार घाट धीरेंद्र राणा ने बताया कि मृतकों में दिनेश लाल (38 वर्ष), उनकी पत्नी बीरा देवी (35 वर्ष), बेटी नेहा (13 वर्ष), बेटा अरुण (8 वर्ष) व बेटा अक्षय (7 वर्ष) शामिल हैं। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई डाक्टरों की टीम को बुलाकर गांव में ही करवाई जा रही है। इस पूरी घटना से घुनी गांव में मातम पसरा हुआ है।

(Visited 588 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In