थूकने को लेकर हुआ विवाद तो कार सवारों ने युवक पर किया जानलेवा हमला, चारों आरोपी गिरफ्तार आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज

Share this news

RISHIKESH: ऋषिकेश में शुक्रवार को सरेआम गुंडागर्दी करके युवक पर जानलेवा हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कार से बाहर थूकने को लेकर हुए विवाद ने इतना तूल पकड़ लिया कि बदमाश हॉकी औऱ डंडों से युवक की पिटाई करने के बाद खुलेआम फायरिंग करने लगे। पुलिस ने त्वरित एक्शन लेते हुए फायरिंग करने वाले चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार युवकों से जेसी पिस्टल, 3 जिंदा कारतूस, झगड़े में प्रयोग 2 हॉकी स्टिक, 1 स्टम्प और कार बरामद की जब्ती की गई है। मुख्य आरोपी पर आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है।

दरअसल ऋषिकेश निवासी दीपक जायसवाल ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वो रात के समय मंडी से सब्जी खरीदकर अपने घर की ओर जा रहे थे। तभी चंद्रभागा पुल के पास खड़ी एक कार की पिछली सीट पर बैठे व्यक्ति ने शीशा खोलकर बाहर की ओर बिना देखे ही थूक दिया गया। थूक उनके ऊपर गिरा। जायसवाल ने जब उस व्यक्ति को टोका तो उसने गाली-गलौज करने लगा। इतने में कार से उसके साथी बाहर आए औऱ लोहे की रॉड हॉकी स्टिक व डंडों हमला कर दिया। इतना ही नहीं उनमें से एक आरोपी ने पिस्तौल निकालकर उस पर फायरिंग कर दी। इसके बाद गुंडई कर रहे युवक पिस्टल लहराकर धमकी देते हुए मौके से भाग गए थे।

पीड़ित की तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। एसएसपी अजय सिंह ने जल्द से जल्द आऱोपियों को पकड़ने का अल्टीमेटम दिया था।। जिस पर ऋषिकेश पुलिस ने ऋषिकेश क्षेत्र के अंतर्गत शहर में आने जाने वाले सभी रास्तों पर गाड़ी के नंबर को फ्लैश करते हुए चेकिंग अभियान शुरू किया। सीसीटीवी कैमरे की मदद से जानकारियां ली। जानकारी जुटाने के बाद पुलिस को कार के श्रीनगर गढ़वाल मार्ग की ओर जाने की जानकारी मिली। इस पर एक टीम को श्रीनगर गढ़वाल मार्ग पर रवाना करते हुए वाहन सवार चारों युवकों समरजीत तेवतिया (निवासी हापुड़), हिमांशु (निवासी हापुड़), दिलीप भुरान (निवासी अलवर) और रियांश ढाका (निवासी बीकानेर) को तीन धारा टिहरी गढ़वाल के पास से गिरफ्तार किया गया। इनके पास से उपद्रव में प्रयोग की गई 2 हॉकी स्टिक, 1 स्टम्प बरामद की गई।

आरोपियों से फायरिंग में प्रयोग की गई पिस्टल के बारे में जानकारी ली तो समरजीत ने बताया कि उसके पास देसी पिस्टल और कारतूस थे, जिससे फायरिंग की गई थी। घटना में फायरिंग करने के बाद डर के कारण पिस्टल और कारतूस चंद्रभागा पुल से 200 मीटर आगे एक कूड़ेदान के पास फेंक दिया था। जिसके बाद आरोपी की बताई जगह पर देसी पिस्टल व 3 जिंदा कारतूस को चंद्रभागा पुल के पास से बरामद किया गया। आरोपी समरजीत के खिलाफ आर्म्स एक्ट के अंतर्गत अलग से मुकदमा पंजीकृत किया गया है

गढ़वाल केंद्रीय विवि के छात्र हैं चारों आरोपी

एसएसपी अजय सिंह ने बताया है कि सभी आरोपी गढ़वाल विश्वविद्यालय श्रीनगर में पढ़ते हैं और 20 अक्टूबर को सभी अपने घर से श्रीनगर कॉलेज जा रहे थे, तभी ऋषिकेश में कार से बाहर थूकने को लेकर वहां के कुछ लोगों से झगड़ा हो गया। झगड़े के दौरान मारपीट भी हो गई थी। वहां काफी लोग इकट्ठे होने लगे थे, इस पर समरजीत ने देशी पिस्टल से वहां पर फायर कर दिया था, उसके बाद अपनी कार से वहां से भाग निकले

गिरफ़्तार अभियुक्तगण

-समरजीत तेवतिया पुत्र सुबोध कुमार तेवतिया निवासी शिवाजीनगर पिलखुवा ढोलना, थाना पिलखुवा, जिला हापुड़, उत्तर प्रदेश, उम्र 21 वर्ष

-हिमांशु पुत्र सतीश निवासी ग्राम तुमडैल गिरधरपुर, थाना हापुड़, उत्तर प्रदेश, उम्र 24 वर्ष

-दिलीप भुरान पुत्र कालूराम भूरान निवासी ग्राम मुंडावर थाना नारायणपुर जिला अलवर,राजस्थान उम्र 23 वर्ष

-रियांश ढाका पुत्र भानु प्रताप ढाका निवासी कांता कथूरिया कॉलोनी थाना जय नारायण व्यास कॉलोनी जिला बीकानेर, राजस्थान उम्र 23 वर्ष

(Visited 140 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In