4 IAS, 2 IPS के तबादले, आशीष चौहान पौड़ी के नए DM, जोगदंडे, यशवंत को बाध्य प्रतीक्षा

Share this news

DEHRADUN: शुक्रवार को शासन ने 4 आईएएस अफसरों और 2 आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए हैं। यानी 3 जिलों के डीएम और दो जिलों के कप्तान बदले गए हैं। (4 IAS and 2 IPS transferred including paur dm) अंकिता भंडारी केस में किरकिरी के बाद पौड़ी जिले के डीएम और एसएसपी को बदल दिया गया है।

तबादला सूची के मुताबिक पौड़ी डीएम रहे विजय कुमार जोगदंडे को बाध्य प्रतीक्षा में रखा गया है। पिथौरागढ़ के डीएम आशीष कुमार चौहान को ट्रांसफर करके पौड़ी भेजा गया है। पिथौरागढ़ का चार्ज अब रीना जोशी संभालेंगी जो बागेश्वर की डीएम थीं। बागेश्वर में अनुराधा पाल को जिलाधिकारी बनाया गया है।

इसी तरह पौड़ी के एसएसपी यशवंत सिंह को हटाकर बाध्य प्रतीक्षा में रखा गया है। आईपीएस श्वेता चौबे को एसएसपी पौड़ी बनाया गया है। माना जा रहा है कि अंकिता भंडारी केस में बुल्डोजर कार्रवाई पर डीएम के शासन के विपतीत बयान उन्हें भारी पड़े। इसी तरह केस को ठीक से हैंडल न करने की वजह से कप्तान को भी हटाया गया है।

(Visited 748 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In