गौरीकुंड भूस्खलन में लापता लोगों का आंकड़ा बढ़कर 19 हुआ, अब तक 4 शव बरामद

Share this news

Gaurikund: गौरीकुंड हादसे में लापता लोगों का आंकड़ा बढ़कर 19 हो गया है। इस बीच सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है। बचाव टीमों ने 4 शव भी बरामद कर लिए हैं। 15 लोगों की तलाश के लिए लगातार सर्च ऑपरेशन जारी है।

बता दें कि केदारनाथ पैदल मार्ग पर गौरीकुंड के डाट पुलिया में रात करीब 11.30 बजे भारी भूस्खलन से 3 दुकानें मंदाकिनी नदी में समा गई थी। जिस वक्त ये हादसा हुआ उंस वक्त दुकान मालिक और कंडी संचालक इन दुकानों में सो रहे थे। सुबह सूचना मिली कि 13 लोग लापता हैं, लेकिन दिन तक मिसिंग लोगों का आंकड़ा बढ़कर 19 हो गया। उधर सर्च ऑपरेशन में जुटे बचाव दलों को 4 शव बरामद किए हैं। बाकी 15 लोगों की तलाश में भारी बारिश के बावजूद सर्च ऑपरेशन जारी है।

विशेष सचिव गृह रिद्धिम अग्रवाल ने बताया है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों पर लापता करते हुए लोगों की तलाश के लिए मलबे में सर्च करने के साथ-साथ एसडीआरएफ की एडवांस टीमों को नदी के किनारे भी तैनात किया गया है यदि कोई पानी में बह कर आता है या कोई ऐसी सूचना आती है तो ऐसी टीमें तत्काल रिस्पांस करेंगे।

(Visited 285 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In