चंबा टैक्सी स्टैंड में भीषण भूस्खलन, 3 लोगों के दबे होने की आशंका, रेस्क्यू जारी

Share this news

TEHRI : टिहरी जिले के चंबा बाजार में भारी भूस्खलन से 3 लोगों के दबे होने की सूचना है। सूचना मिलते ही तत्काल एसडीआरएफ की टीम और स्थानीय पुलिस तेजी से राहत बचाव कार्य में जुटी है। जेसीबी की मदद से मलबा हटाने का कार्य जारी है।

जानकारी के मुताबिक सोमवार को दोपहर बाद अचानक चंबा बाजार के टैक्सी स्टैंड पर पहाड़ का बड़ा हिस्सा टूटकर आ गिरा, जिससे कई वाहनों को क्षति हुई है। स्थानीय लोगों के मुताबिक एक कार मलबे में दबी बताई जा रही है, जिसमें एक बच्चे समेत तीन लोग सवार थे। SDRF के अनुसार जेसीबी द्वारा मौके पर मलबा हटाया जा रहा है। इतना ही नहीं राहत बचाव दल के साथ पुलिस जवानों द्वारा भी चट्टान के पत्थरों को काट कर मलवे को तेजी से हटा कर घटनास्थल पर रेस्क्यू अभियान लगातार जारी है।

आपदा अधिकारी बृजेश भट्ट ने बताया जेसीबी मशीनों के मद्द से मलबा हटाने का कार्य शुरु किया गया है, मलबा हटाने के बाद ही जानमाल के नुकसान का पता चल पाऐगा। आसपास के घरों को भी खाली करवाया जा रहा है। मौके पर एंबुलेंस और स्वास्थ्य विभाग की टीम को भी तैनात किया गया है।

 

(Visited 230 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In