पंतनगर में भीषण हादसा, शादी से लौट रहे दोस्तों की कार ट्रैक्टर से टकराई, 2 की मौत, 4 गंभीर रूप से घायल
PANTNAGAR: उत्तराखंड में बेलगाम सड़क हादसे लोगों की जान ले रहे हैं। बुधवार शाम हल्द्वानी से शादी समारोह से लौटते वक्त रुद्रपुर के युवाओं की कार ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई जिसमें दो लोगों की मौत हो गई जबकि 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक रुद्रपुर के रहने वाले 6 दोस्त डस्टर कार संख्या यूके-06/एएफ-7305 से शादी समारोह में हल्द्वानी गए थे। रात को वापस लौटते वक्त पंतनगर के संजय वन के पास उनकी कार आदे चल रहे ट्रैक्टर से जा चकराई। हादसे में कार के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। अफरा तफरी में राहगीरों ने कार सवार लोगों को रुद्रपुर के अस्पताल में पहुंचाया। अस्पताल में डॉक्टरों ने दो युवकों विनोद तिवारी और शशांक सुयाल को मृत घोषित कर दिया। इसके अलावा गंभीर रूप से घायल लोगों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा उमेश भट्ट, आशीष कुमार, अमन आर्या और कमल भट्ट की हालत गंभीर बताई जा रही है। चारों युवकों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।