इजरायल वॉर जोन में फंसे उत्तराखंड के आयुष और आरती सकुशल स्वदेश लौटे, सरकार को कहा शुक्रिया

Share this news

DELHI:  आतंकी संगठन हमास के हमलों के बाद इजरायल ने युद्ध का ऐलान किया है। जिसके बाद इजरायल के संकटग्रस्त क्षेत्रों में फंसे भारतीयों को स्वदेश लाने का ऑपरेशन अजय शुरू हो चुका है। इजरायल से 212 नागरिकों का दल स्वदेश पहुंचा तो उनके चेहरों की खुशी देखने लायक थी। इनमें दो नागरिक उत्तराखंड के भी थे। सकुशल वतन वापसी पर दोनों नागरिकों ने सरकार का आभार जताया है।

दरअसल हमास और इजरायल के बीच युद्ध जैसे हालात बने हैं। भारत सरकार ने इजरायल में फंसे अपने नागरिकों को वापस लाने के लिए ऑपरेशन अजय शुरू किया है। ऑपरेशन अजय के तहत शुक्रवार 13 अक्टूबर की सुबह 212 भारतीयों को लेकर इजरायल के बेन गुरियन हवाई अड्डे से पहला विमान भारत की राजधानी दिल्ली पहुंचा। इनमें उत्तराखंड के दो नागरिक आरती जोशी और आयुष मेहरा शामिल हैं। दोनों को  उत्तराखंड सरकार के प्रतिनिधि ने एयरपोर्ट पर रिसीव किया।

आरती और आयुष के सकुशल वापस आने के बाद वह अपने परिवार के पास देहरादून पहुंच गए। इस दौरान उन्होंने सरकार को धन्यवाद कहा। उत्तराखंड सरकार ने दिल्ली में इजरायल से लौटने वाले अपने नागरिकों के लिए विशेष व्यवस्था की है। स्थानिक आयुक्त उत्तराखंड सरकार द्वारा इजराइल से भारत वापस लाये जा रहे उत्तराखंड के नागरिकों को एयरपोर्ट पर रिसीव किया जा रहा है। इन नागरिकों के लिए उत्तराखंड सदन दिल्ली में आने, खाने इत्यादि की व्यवस्था की गई है। इसके बाद उनके गंतव्य स्थान भेजने के लिए राज्य सड़क परिवहन से व्यवस्था की गई है।

बता दें कि लगभग 18,000 भारतीयों के इजराइल में फंसे होने का अनुमान है। भारत सरकार ऑपरेशन अजय में उन्हें अपने देश सुरक्षित वापस ला रही है।

 

 

(Visited 68 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In