पहाड़ और मैदान के विकास की खाई कब पटेगी? Developmental Disparity between Hills and Plain।Uttarakhand क्या कारण है कि चमोली, रुद्रप्रयाग, चंपावत जैसे पहाड़ी जिले जीडीपी के मामले में ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार जैसे जिलों से कोसों दूर हैं। विकास की अवधारणा सही मायनों में पहाड़ी जिलों में नहीं पहुंच पाई है। उत्तराखँड सरकार के नियोजन विभाग के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनोज पंत जी बता रहे हैं, कैसे सरकार इस गैप को भरने का प्रयास कर रही है। इसी मुद्दे पर एक खास परिचर्चा।