पहाड़ और मैदान के विकास की खाई कब पटेगी? विकास में पहाड़ पीछे, मैदान आगे क्यों हैं

Share this news

पहाड़ और मैदान के विकास की खाई कब पटेगी? Developmental Disparity between Hills and Plain।Uttarakhand क्या कारण है कि चमोली, रुद्रप्रयाग, चंपावत जैसे पहाड़ी जिले जीडीपी के मामले में ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार जैसे जिलों से कोसों दूर हैं। विकास की अवधारणा सही मायनों में पहाड़ी जिलों में नहीं पहुंच पाई है। उत्तराखँड सरकार के नियोजन विभाग के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनोज पंत जी बता रहे हैं, कैसे सरकार इस गैप को भरने का प्रयास कर रही है। इसी मुद्दे पर एक खास परिचर्चा।

(Visited 156 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In