मसूरी में चाय बनाते वक्त बर्तन में थूकने का वीडियो वायरल, नौशाद, हुसैन पर केस दर्ज, देहरादून में थूक लगी रोटी वाला रेस्टोरेंट बंद

Share this news

DEHRADUN:  उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में जूस में मूत्र मिलाने का मामला अभी शांत नहीं हुआ था कि अब देवभूमि में भी थूक जेहाद के मामले सामने आने लगे हैं। पहाड़ों की रानी मसूरी में चाय की दुकान चलाने वाले 2 लोगों के खिलाफ चाय में थूकने का केस दर्ज किया गया है। इस घिनौनी हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उधर राजधानी देहरादून में भी एक रेस्टोरेंट में थूक लगी रोटी बनाने का मामला सामने आने पर रेस्टोरेंट को बंद करवा दिया गया है।

मामला मसूरी का है। दरअसल मसूरी के लाइब्रेरी चौक बसस्टैंड के पास दो युवा चाय की दुकान चलाते हैं। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि चाय बनाते वक्त एक युवा भगोने में थूक रहा है। वह ग्राहकों को इसी अंदाज में चाय परोसता था। शहर कोतवाल अरविंद कुमार चौधरी ने बताया, हिमांशु बिश्नोई नेहरूग्राम थाना रायपुर की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया है।

हिमांशु ने कहा कि वह 29 सितंबर को सुबह मसूरी घूमने आया था। मसूरी लाइब्रेरी चौक (गांधी चौक) पर करीब सुबह 6.30 बजे एक रेहड़ी पर दो लड़के थे। जो पर्यटकों को चाय-मैगी, बंद-मक्खन नाश्ता बनाकर बेच रहे थे। हिमांशु का कहना है कि पर्यटक वहां नाश्ता करने के साथ सुहाने मौसम का आनंद ले रहे थे। हिमांशु का आरोप है कि इस बीच उसने देखा कि चाय बनाने वाला लड़का चाय बनाने के बर्तन में थूक रहा था। उसकी बनाई वीडियो में भी बर्तन में थूकते हुए रिकॉर्ड हो गया। जब युवक को टोका तो वह और उसका साथी गाली-गलौज करते हुए वहां से जाने को कहने लगे। जान से मारकर फैंकने की धमकी देने लगे।

जब फोन पे से चाय के पैसे का भुगतान किया तो उसमें उसका नाम हुसैन अली आया। आसपास के लोगों से नाम-पता पूछा तो एक का नाम नौशाद निवासी जमशेर कलोनीखतौली मुजफ्फनगर और दूसरे का नाम हसन अली निवासी गड्डी खाना किताबघर मसूरी बताया गया। हिमांशु ने मंगलवार को मसूरी में दोनों युवकों के खिलाफ तहरीर दी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

पुलिस ने बंद कराया दून में रेस्टोरेंट

देहरादून के इनामुल्ला बिल्डिंग स्थित एक रेस्टोरेंट में रोटी बना रहे कारीगर की वीडियो वायरल हो रही है। इसमें वह रोटी बनाते उसमें थूक लगाता दिख रहा था। मामला पुलिस के पास पहुंचा तो पुलिस ने रेस्टोरेंट एहतियातन बंद करा दिया। कारीगर और मालिक से पूछताछ की गई। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि मामले में जांच चल रही है।

 

(Visited 164 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In