क्या लैब टेक्नीशियन परीक्षा में हुई गड़बड़ी? एक ऑनलाइन लिंक में मौजूद 85 सवाल, जांच होने तक रिजल्ट पर रोक

Share this news

DEHRADUN: इसे संयोग कहें या धांधली का एक प्रयोग कहें? हर हाल में निराशा मेहनती बेरोजगारों के हाथ ही लगती है। उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन आयोग (UKMSSC) द्वारा 2 जुलाई को आय़ोजित लैब टेक्नीशियन की परीक्षा में भी गड़बड़ी की आशंका जताई जा रही है। मेडिकल लैब टेक्नॉलजिस्ट संघ और बेरोजगार संघ ने आरोप लगाया है कि, प्रश्नपत्र के 85 सवाल एक ही ऑनलाइन वेबसाइट के लिंक से लिए गए हैं। इसलिए बेरोजगारों ने परीक्षा की जांच की मांग करते हुए चिकित्सा सेवा चयन आयोग के दफ्तर में ज्ञापन सौंपा। UKMSSC ने जांच पूरी होने तक परीक्षा परिणाम जारी करने पर रोक लगा दी है।

गौरतलब है कि उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड द्वारा दिनांक 2 जुलाई 2023 प्रात: 10 बजे से अपराह्न 12 बजे तक उत्तराखंड राज्य के राजकीय मेडिकल कॉलेजों में समूह ‘ग’ टेक्नीशियन संवर्ग के अंतर्गत लैब टेक्नीशियन के रिक्त पदों (पद कोड 101) पर लिखित परीक्षा कराई गई थी। बेरोजगारों ने प्रश्नपत्र में गड़बड़ी की आशंका जताते हुए कहा है कि इसका संबंध सीधा एक ऑनलाइन लिंक से हो सकता है। दरअसल प्रश्नपत्र में पूछे गए 100 सवालों में से 85 प्रश्न एक वेबसाइट के लिंक पर पहले से उपलब्ध हैं।  यह एक बहुवैकल्पिक प्रश्न ऑनलाइन लैब गाइड है जिसके चार अध्याय 1,2,4,5 से ही लगभग 85 प्रश्न मेल खा रहे हैं। बेरोजगारों ने संदेह जताया है कि लगता है कि इस परीक्षा में पूछे गए सभी सवाल पहले से ही बाहर आ गए थे। बेरोजगार संघ का सवाल है कि इतने सारे सवाल कैसे एक साथ पहले ही आउट हो गए? क्या प्रश्नावली तैयार करने वाली टीम या किसी अधिकारी को ऑनलाइन वेबसाइट गाइड की जरूरत पड़ी? या इसमें भी कोई गड़बड़ी जानबूझकर की गई है?

इसी बात को लेकर बुधवार को बेरोजगार लैब टेक्नीशियन  बेरोजगार संघ के साथ चिकित्सा चयन आयोग के कार्यालय पहुंचे। उन्होंने चयन आयोग की सचिव गरिमा रौंकली से मुलाकात कर आशंका जताई कि लैब टेक्नीशियन के पदों के लिए आयोजित हुई परीक्षा में गड़बड़ी हुई है। उन्होंने कहा कि इसकी जांच कराई जाए। इस पर चयन आयोग के परीक्षा नियंत्रक प्रो. विजय जुयाल ने कहा कि बेरोजगारों की ओर से की गई शिकायत को गंभीरता से लिया गया है। उन्होंने कहा कि आरोपों की सत्यता की जांच कराई जा रही है और जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती, इस परीक्षा का रिजल्ट जारी नहीं किया जाएगा।

 

(Visited 181 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In