युवाओं के लिए अच्छी खबर,, नर्सिंग अधिकारी के 1564 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

Share this news

DEHRADUN: नए साल में राज्य सरकार ने युवाओं के लिए नौकरियों का पिटारा खोल है। स्वास्थ्य विभाग में नर्सिंग अधिकारी के 1564 पदों पर भर्ती के लिए चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने विज्ञप्ति जारी की है। इसके अलावा राज्य लोकसेवा आयोग भी 32 परीक्षाओं का कलेंडर जारी कर चुका है जिन पर जल्द ही विज्ञप्ति जारी होंगी।

स्वास्थ्य विभाग में नर्सिंग के 1564 पदों के लिए विज्ञप्ति जारी कर दी गई है। इनमे से 1152 पद महिलाओँ के लिए हैं। खास बात ये है कि ये पद वर्षवार मेरिट के आधार पर भरे जाएंगे। इसके लिए लिखित परीक्षा नहीं होगी। नर्सिंग पदो के लिए 12 जनवरी से 1 फरवरी तक आवेदन किया जा सकते हैं।

बोर्ड के सचिव अरविंद सिंह पांगती ने भर्ती की विज्ञप्ति जारी की। कुल 1564 पदों में से  1152 पद महिला अधिकारी के होंगे, जबकि  412 पद पुरुष अधिकारी के होंगे। 1152 पदों में 70 प्रतिशत यानी 623 पद डिप्लोमा धारियों के लिए और 30 प्रतिशत यानी 529 पद डिग्री धारकों के लिए होंगे। इसी प्रकार, पुरुषों के 412 में से 70 प्रतिशत यानी 281 पद डिप्लोमा धारकों व 30 प्रतिशत यानी 131 पद डिग्री धारकों के लिए होंगे।

केवल वही उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे, जिनके पास उत्तराखंड का स्थायी निवास प्रमाण पत्र होगा। अभ्यर्थी ऑर्म भऱने और विज्ञप्ति की ज्यादा जानकारी के लिए http://www.ukmssb.org जाकर आवेदन कर सकते हैं।

(Visited 219 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In