दिल्ली में लॉन बॉल नेशनल कप में जौहर दिखाएंगे उत्तराखंड के खिलाड़ी, महिला, पुरुष टीमों का ऐलान

Share this news

DEHRADUN: बेहद इंटरेस्टिंग खेल लॉन बॉल के प्रति रुचि जगाने के लिए उत्तराखंड की महिला और पुरुष लॉन बॉल टीमों का ऐलान किया गया है। उत्तराखंड की टीम 26 दिसंबर से 2 जनवरी के बीच दिल्ली में होने वाले नेशनल लॉन बॉल फेडरेशन कप में भाग लेंगी।

पुरुष वर्ग में 10 सदस्यीय जबकि महिला वर्ग में 9 सदस्यीय टीम का ऐलान किया गया है। प्रत्येक टीम में दो दो खिलाड़ियों को स्टैंडबाय पर रखा गया है। लॉन बॉल नेशनल कप में उत्तराखंड की महिला टीम को मीमांसा बुढ़ाकोटी और रितिका मेवाड़ से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीदें हैं क्योंकि दोनों खिलाड़ी पहले भी मेडल जीत चुकी हैं। पुरुष वर्ग में भी किशन डोभाल, ऋतिक भट्ट से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीदें हैं। उत्तराखंड में 28 जनवरी से होने वाले राष्ट्रीय खेलों से ठीक पहले नेशनल कप का आयोजन प्रदेश के लॉन बॉल खिलाड़ियों के लिए बेहतरीन मौका है। राष्ट्रीय खेलों में भी उत्तराखंड लॉन बॉल में मेडल जीतने का प्रबल दावेदार है।

उत्तराखंड लॉन बॉल एसोसियेशन के अध्यक्ष धीरेंद्र पंवार ने बताया कि यह बेहद इंटरेस्टिंग गेम है। हालांकि उत्तराखंड में बहुत कम बच्चे इस खेल के बारे में जानते हैं, लेकिन उत्तराखंड लॉन बॉल फेडरेशन इस गेम के प्रति लोगों को जागरूक कर रहा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि नेशनल कप में अच्छे प्रदर्शन के बाद हमारे खिलाड़ी राष्ट्रीय खेलों में भी मजबूत चुनौती पेश करेंगे और मेडल लाएंगे।

क्या है लॉन बॉल

लॉन बॉल’ एक अलग तरह का गेम है जिसमें खास तरह की गेंदों को टर्फ की सर्फेस पर लुढ़काया जाता है। टर्फ पर एक टारगेट मार्क होता है। टारगेट के आसपास बॉल रोल होकर पहुंचने पर ही प्वाइंट दिए जाते हैं।

लॉन बॉल खेल की हर बॉल एक-दूसरी बॉल से अलग होती हैं। सभी बॉल्स के अपने-अपने कोड होते हैं। ऐसा नहीं है कि कोई भी खिलाड़ी किसी भी बॉल को प्राप्त कर सकता है। उसके लिए उसको बॉल की आइडेंटिटी पर निर्भर रहना पड़ता है। बॉल की एक साइड थोड़ा वेट रखा जाता है ताकि यह आर्क शेप में लुढ़ककर टारगेट के नजदीक पहुंच सके।

(Visited 2 times, 2 visits today)

You Might Be Interested In