बेरोजगारों को 1400 पदों पर नौकरी का मौका, UKSSSC जारी करेगा भर्तियों का कलेंडर
DEHRADUN : पिछले साल पेपर लीक कांड के काले साए से बाहर निकलते हुए उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग अब दोबारा से परीक्षाओं का सिलसिला शुरू करने जा रहा है। आयोग जल्द ही स्नातक स्तरीय सहित पांच नई भर्तियां शुरू करने जा रहा है, जिनका कैलेंडर इसी सप्ताह जारी कर दिया जाएगा। इन भर्तियों से राज्य के युवाओं को 1400 से अधिक पदों पर नौकरी का मौका मिलेगा।
पिछले साल भर्ती घोटालों और पेपर लीक के बाद UKSSSC की स्नातक स्तरीय भर्ती समेत कई भर्तियों को रद्द करना पड़ा था। आयोग की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में आ गई थी, जिसके बाद सरकार ने 23 भर्तियां राज्य लोक सेवा आयोग को सौंप दी थी। इससे UKSSSC की साख को बट्टा लगा था।
लेकिन इस बीच आयोग में नए अध्यक्ष की ताजपोशी हुई औऱ दावा किया जा रहा है कि आयोग पूरी पारदर्शिता के साथ परीक्षाएं कराने के लिए तैयार है। इस बीच आय़ोग को 5 परीक्षाएं कराने के लिए अधियाचन मिला है। अधियाचन मिलते ही आयोग ने परीक्षाओं को कराने की तैयारी शुरू कर दी है। आयोग अगले हफ्ते तक इन भर्तियों का कलेंडर जारी कर सकता है। आयोग का लक्ष्य है कि मार्च 2024 से पहले सभी भर्तियों की प्रक्रिया पूरी करा ली जाए।
किस पद पद पर कितनी भर्तियों का अधियाचन
सहायक कृषि अधिकारी 34
स्नातक स्तरीय भर्ती 200
कनिष्ठ लिपिक, आबकारी सिपाही भर्ती 293
एलटी भर्ती 800
प्रयोगशाला सहायक, पशुधन अधिकारी भर्ती 150