हरिद्वार जेल: रामलीला देखने में व्यस्त थे लोग, मौके का फायदा उठाकर दो खूंखार कैदी फरार

Share this news

HARIDWAR: दशहरे के मौके पर देशभर में रामलीला का मंचन किया जा रहा है। लेकिन बीते दिन हरिद्वार जिला कारागार में रामलीला मंचन के दौरान ह़डकंप मच गया। दरअसल जेल के कैदी रामलीला का मंचन कर रहे हैं। इस दौरान जब सीता को खोजने का दृश्य चल रहा था, तो  दो खूंखार कैदी मौका देखकर जेल की दीवार फांदकर फरार हो गए। इस घटना से जेल प्रशासन में हड़कंप मचा है।

हर साल की तरह इस बार भी रोशनाबाद स्थित जिसा कारागार में रामलीला का मंचन चल रहा था। मंचन के दौरान रामलीला में माता सीता की खोज का प्रसंग चल रहा था। इसी दौरान  दो खूंखार कैदी मौका देखकर फरार हो गए। सभी लोग रामलीला मंचन के दृश्यों में सराबोर थे और किसी को भी घटना का पता नहीं लग सका। रामलीला और जेल में हो रहे निर्माण कार्य का फायदा उठाकर दोनों भाग निकले। बताया जा रहा है कि ये दोनों सीढ़ी लगाकर जेल की दीवार लांघ गए।

जेल से फरार हुए आरोपियों की पहचान रुड़की निवासी पंकज और यूपी के गोंडा निवासी राजकुमार के तौर पर की गई है। फरार हुए दोनों कैदी जघन्य अपराधों के दोषी है। पंकज हत्या के मामले में आजीवन कारावास काट रहा था। वहीं राजकुमार अपहरण के मामले में विचाराधीन कैदी है। कैदियों की फरारी के बाद जेल प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। उधर पुलिस अधिकारियों का कहना कि आरोपियों की तलाश की जा रही है

(Visited 258 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In