उत्तराखंड में घूम रहा नोएडा का गालीबाज नेता! ऋषिकेश हरिद्वार में ट्रेस हुई लोकेशन, अवैध निर्माण पर चला योगी का बुल्डोजर
DEHRADUN: नोएडा के ओमेक्स ग्रेंड सोसायटी में महिला के साथ अभद्रता और मारपीट के मामले में फरार श्रीकांत त्यागी (Shrikant Tyagi location traced in Haridwar) की लोकेशन उत्तराखंड के ऋषिकेश और हरिद्वार में पाई गई है। जिसके बाद पुलिस अलर्ट पर है। संभावित ठिकानों पर खोज की जा रही है। DGP अशोक कुमार ने कहा है कि जैसे ही यूपी पुलिस हमसे संपर्क करेगी हम उनका पूरा सहयोग करेंगे।
डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि श्रीकांत त्यागी (Shrikant Tyagi) की फुटेज से हरिद्वार में होने की जानकारी मिली है। ऋषिकेश में उसकी मोबाइल लोकेशन ट्रेस हुई है। हालांकि यूपी पुलिस की तरफ से अभी कोई मदद नहीं मांगी गई है, लेकिन जरूरत पड़ी तो उत्तराखंड पुलिस इस मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस की पूरी मदद करेगी। डीजीपी ने इसके लिए एसएसपी देहरादून और एसएसपी हरिद्वार को अलर्ट रहने के लिए कहा है।
श्रीकांत त्यागी के बारे में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि नोएडा के कमिश्नर ने संपर्क किया था कि कुछ लोकेशन की जानकारी चाहिए, लेकिन इसके बाद संपर्क नहीं किया। इसके अलावा नोएडा की एक टीम ऋषिकेश आई थी, लेकिन उन्होंने लोकल पुलिस से संपर्क नहीं किया। यदि यूपी पुलिस की ओर से कोई सहयोग मांगा जाता है तो पूरा सहयोग दिया जाएगा। ऋषिकेश के कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सैनी का कहना है कि नोएडा पुलिस ने फोन करके श्रीकांत त्यागी की गिरफ्तारी के बारे में मदद मांगी थी।
भाजपा नेता श्रीकांत त्यागी एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो ओमेक्स सोसायटी में पेड़लगाने के बहाने अतिक्रमण कर रहा है। एक महिला ने जब इसका विरोध किया तो श्रीकांत त्यागी ने महिला के साथ गाली गलौच धक्कामुक्की और अभद्रता की थी। सोसायटी की महिलाओं ने श्रीकांत के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी, जिसके बाद से वह फरार चल रहा है। उधर यूपी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ओमेक्स सोसायटी में बुलडोजर के जरिए श्रीकांत त्यागी के अवैध कब्जे औऱ निर्माणको ध्वस्त कर दिया।