मौसम विभाग की चेतावनी, अगले 3 दिन होगी भारी बारिश, रेड अलर्ट जारी
Dehradun : उत्तराखंड में अगले एक हफ्ते में भारी बारिश का अलर्ट है। शनिवार को ऑरेंज अलर्ट तो अगले 3 दिन के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। गुरुवार से ही राजधानी देहरादून समेत कई जनपदों में बारिश का दौर जारी है। अगले एक हफ्ते के भीतर प्रदेश के सभी हिस्सों में तेज बारिश का अनुमान है।
अलर्ट के मुताबिक अगले 3 दिन तेज हवाओं के साथ तेज बारिश, ओलावृष्टि या आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं भी हो सकती हैं। इसलिए ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है।
शुक्रवार को देहरादून, नैनीताल समेत पर्वतीय जिलों में कहीं कहीं तेज बारिश हुई तो कहीं हल्की बौछारें पड़ी। देहरादून में मूसलाधार बारिश से सहस्रधारा रोड, करनपुर, मोहकमपुर, राजपुर रोड, पलटन बाजार कक्षेत्रों में भारी बारिश से नाले भर गए, सड़कें पानी से लबालब हो गई। एक दिन में देहरादून में औसतन 64 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार प्रदेश में प्री-मानसून शावर तेज हो गए हैं। शनिवार को प्रदेश में गरज-चमक के साथ कई स्थानों पर तीव्र बौछारों के एक से दो दौर और झोंकेदार हवाएं चलने की आशंका है। इसे लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है।।