गांव के बीचोंबीच घुसा उफनाता गधेरा, यमकेश्वर के बैरागढ़ में कई घर तबाह
YAMKESHWAR: पौड़ी के यमकेश्वर ब्लॉक में कुदरत कहर बनकर टूट रही है। प्रकृति ने रौद्र रूप दिखाते हुए ग्राम पंचायत सिंदुडी के बैरागड गाँव में भारी तबाही मचाई है। गुरुवार रात कुताकटली गधेरा अचानक उफान पर आ गया, गधेरे के सौलाब ने रास्ता बदलते हुए गांव के बीचोंबीच कई घरों को जमींदोज कर दिया। स्थानीय ग्रामीण भय के साये में घरों से बाहर रात बिताने को मजबूर हुए। गनीमत रही कि लोग समय रहते घरों से बाहर निकल गए वरना कोई बड़ी अनहोनी हो सकती थी।
स्थानीय लोगों की मानें तो स्थानीय युवा रात भर लोगों को सचेत करने में लगे रहे। क्षेत्र पंचायत बूंगा सुदेश भट्ट ने बताया कि बैरागड वर्तमान स्थिति में संपर्क मार्ग से पूर्ण रुप से कट चुका है जिस कारण प्रशासन की ओर से अभी तक किसी प्रकार की कोई राहत नहीं पहुँची है। प्रधान संगठन यमकेश्वर के संरक्षक रामलाल बेलवाल ने सरकार से ग्रामीणों की ओर से शीघ्र से शीघ्र गाँव के दोनों गधेरों की मशीनों द्वारा सफ़ाई की माँग की है। उन्होंने कहा कि यदि अगर जल्द से जल्द नालों की सफ़ाई शुरु नहीं हुई तो बैरागढ़ की स्थिति और भी नाजुक हो सकती है।