ग्रामीणों ने मेहनत से कमाई जमा पूंजी, डेढ़ करोड़ गबन करके पोस्ट मास्टर फरार, सदमे में 1500 लोग, डीएम ने दिए जांच के आदेश

Share this news

BAGESHWAR:  बागेश्वर के सिमगड़ी उप डाकघर के 1500 से ज्यादा खाताधारकों के साथ 1.5 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। आरोप है कि सिंगड़ी उप डाकघर के पोस्टमाटर ने 1500 खाताधारकों की जमा पूंजी करीब डेढ़ करोड़ का गबन कर दिया और वो फरार हो गया। इसके विरोध में खाताधारकों का प्रदर्शन लगातार जारी है। खाताधारकों ने उकी मेहनत की जमा पूंजी को जल्द से जल्द वापस लौटाने की मांग की है। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएम आशीष भटगाईं ने उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। डीएम का कहना है कि गबन मे लिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी काक्रवाई की जाएगी और सिमगड़ी के साथ साथ अन्य पोस्ट ऑफिस में हुए गबन की भी जांच की जाएगी।

जानकारी के मुताबिक सिमगढ़ी उप डाकघर में स्थानीय लोगों ने अपना बचत खाता खुलवा रखा है। ग्रामीणों ने पाई-पाई जोड़कर जिंदगी भर की कमाई डाकघर में जमा कराई, जिसकी पास बुक में एट्री भी है, लेकिन खातधारकों ने जब ऑनलाइन अपने पैसे चेक किए तो किसी के खाते में 12 रुपए तो किसी के खाते में जीरो बैलेस था। धीरे-धीरे ये खबर आसपास के इलाकों में आग की तरह फैल गई। सभी खाता धारक अपना पैसा ऑनलाइन चेक करने लगे। खाता धारक शारदा देवी ने पाई-पाई जोड़कर करीब दो लाख रुपए अपने खाते में जमा किए थे, लेकिन अब उनके खाते में सिर्फ दो हजार रुपए ही बचे है। राकेश राठौर ने करीब 12 लाख रुपए की एफडी कराई थी, उनके खाते में शून्य रुपए दिखा रहा है। इस तरह के कई और मामले भी सामने आए है।

शुक्रवार को सिमगढ़ी उप डाकघर पर खाताधारकों की भीड़ इकट्ठी हो गई और हंगामा करने लगी। इसी बीच सिमगढ़ी उप डाकघर का पोस्ट मास्टर भी गायब हो गया। हंगामा बढ़ा तो कांडा थाना प्रभारी भी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए है और जैसे-कैसे समझा बुझाकर भीड़ को शांत किया। कांडा थाना प्रभारी खुशवंत सिंह ने बताया कि पोस्ट मास्टर के इंस्पेक्टर भी आ गए है, जिन्होंने जांच की बात कहीं है। इससे पहले जिले में चार अन्य पोस्ट ऑफिस में लोगों के खाते में पैसे जमा करने के नाम पर लाखों रुपयों का गबन हो चुका है। ग्रामीणों का कहना है उन्होंने मजदूरी कर दो वक्त की रोटी न खाकर भी पोस्ट ऑफिस में खाता खोल पैसा जमा किया है। पोस्टमास्टर और पोस्ट ऑफिस के उच्च अधिकारियों की मिली भगत से उनकी करोड़ों की धनराशि का गबन हुआ है। ग्रामीणों ने 25 अक्टूबर तक जांच करवाकर उनका पैसा वापस दिलाने की मांग की है और कहा है कि अगर मांग पूरी नहीं हुई तो 26 अक्टूबर से वह कमेड़ीदेवी पोस्ट-ऑफिस के बाद उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

उन्होंने जिलाधिकारी से मिलकर उच्च स्तरीय जांच करने की मांग करते हुए पैसे वापस दिलाने की मांग की है। जिलाधिकारी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा इस मामले में उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं।

(Visited 372 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In