नगर निकाय चुनावों के लिए 23 जनवरी को होगा मतदान, 25 जनवरी को आएंगे नतीजे

Share this news

DEHRADUN:  उत्तराखंड में ठीक एक महीने बाद नगरों की सरकार चुनी जाएगी। नगर निकाय चुनावों की घोषणा हो चुकी है। प्रदेश के 11 नगर निगमों, 43 नगर पालिकाओं और 46 नगर पंचायतों में अगले साल 23 जनवरी 2023 को वोट डाले जाएंगे जबकि 25 जनवरी को नतीजे आएंगे। चुनाव की तारीखों की घोषण के साथ ही आदर्श चुनाव आयार संहिता लागू हो गई है।

तचय कार्यक्रम के मुताबिक 11 नगर निगमों, 43 नगर पालिकाओं और 46 नगर पंचायतों में 27 दिसंबर से 30 दिसंबर 2024 के बीच प्रत्याशी अपना नामांकन करवा सकेंगे। इसके बाद दो दिन नामांकन पत्रों की जांच होगी और 2 जनवरी को नाम वापसी की आखिरी तारीख रखी गई है। 3 जनवरी से सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे जिसके बाद चुनाव प्रचार जोर पकड़ेगा। 23 जनवरी के दिन निकायों में वोट डाले जाएंगे। जबकि दो दिन बाद नतीजे सामने आएंगे।

इस तरह करीब एक महीने बाद नगर निगमों में नए मेयरों का चुनाव हो जाएगा। बता दें कि आज ही शहरी विकास विभाग ने आरक्षण से संबंधित आपत्तियों को दूर करने के बाद आरक्षण आंटन का अंतिम सूची जारी की है।

(Visited 26 times, 27 visits today)

You Might Be Interested In