जब 7 साल का बच्चा मां बाप को अम्मी अब्बू कहकर बुलाने लगा, डीएम तक पहुंचा मामला, जांच के आदेश
DEHRADUN: देहरादून में अजीबोगरीब मामला सामने आया है। सात साल का बच्चा अपने मम्मी पापा को अचानक अम्मी अब्बू कहकर बुलाने लगा। पता चला कि छात्र अपनी स्कूल की किताब को पढ़कर ऐसा कहना सीखा। बच्चे के माता पिता का आरोप है कि बच्चे में अंग्रेजी की किताब पड़कर असामान्य बदलाव आया है। जिस किताब में मात-पिता को मदर-फादर लिखा जाना चाहिए था, उसमें अम्मी-अब्बू लिखा है। बच्चे के पिता ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी सोनिका से की है। जिलाधिकारी ने प्रकरण की जांच मुख्य शिक्षा अधिकारी को सौंप दी है।
दरअसल देहरादून निवासी मनीष मित्तल ने शिकायत की है कि उनका बेटा सात साल का है और आईसीएसई बोर्ड के स्कूल में कक्षा दो में पढ़ता है। अंग्रेजी विषय की गुलमोहर-दो नाम की किताब के एक चैप्टर में मदर-फादर की जगह अम्मी-अब्बू लिखा गया है, जो कि घोर आपत्ति का विषय है। उन्होंने कहा कि इस पुस्तक का प्रकाशन ओरिएंट ब्लैक स्वान हैदराबाद ने किया है। साथ ही आरोप लगाया कि अंग्रेजी की पुस्तक में इस तरह के शब्दों का प्रयोग कर हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत करने का प्रयास किया गया है, क्योंकि उर्दू की पुस्तक में इस तरह के शब्द उपयुक्त हो सकते हैं, लेकिन अंग्रेजी की पुस्तक में ऐसे शब्दों का प्रयोग पूरी तरह अनुचित है।
मनीष मित्तल ने जिलाधिकारी से ऐसी पुस्तक पर रोक लगाने के साथ जांच की मांग भी उठाई। वहीं, जिलाधिकारी ने इस प्रकरण को मुख्य शिक्षा अधिकारी को सौंप दिया है। उन्होंने एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट तलब की है