ब्रिटेन में निवेश के समझौतों का दौर जारी, सीएम के दौरे के तीसरे दिन 3000 करोड़ के निवेश MoU साइन किए गए

Share this news

Dehradun:  मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के ब्रिटेन दौरे के तीसरे दिन उत्तराखंड सरकार और दो कंपनियों के साथ 3 हजार करोड़ के इन्वेस्टमेंट एमओयू साइन किए गए। सीएम धामी ने यहा दुनियाभर के 250 से ज्यादा निवेशकों के साथ बैठक की और उत्तराखंड में निवेश के लिए आमंत्रित किया।

जिन दो प्रमुख कंपनियों ने निवेश के एमओयू साइन किए हैं, उनमें आगर टेक्नोलॉजी के साथ 2 हजार करोड़ का एमओयू साइन किया गया। आगर टेक्नोलॉजी ने उत्तराखंड में लिथियम बैटरी प्लांट्स में निवेश करने की सहमति जताई गई। कन्वेंशन सेंटर और इवेंट्स मैनेजमेंट का काम करने वाली फ़िरा बार्सिलोना के साथ 1 हजार करोड़ का एमओयू साइन किया गया। प्रदेश सरकार की ओर से सचिव उद्योग विनय शंकर पांडेय ने एसमओयू में साइन किए।

इसके अतिरिक्त इज माई ट्रिप के साथ भी दो एमओयू किए गए। इसमें राज्य समर्थित ओटीए (ऑनलाइन ट्रैवल एग्रीगेटर) बनाए जाने और पर्यटन के लिए विश्व में उत्तराखंड का प्रमोशन करने पर इज माई ट्रिप ने सहमति दी। इससे बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर सृजित होंगे।

 

(Visited 907 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In