रूस से तुर्किये जा रहा देहरादून का मर्चेंट नेवी सेलर 10 दिन से लापता, परिवार ने जताई हत्या और अपहरण की आशंका

Share this news

DEHRADUN:रूस से तुर्की गए देहरादून के मर्चेंट नेवी का सेलर अंकित सकलानी 10 दिनों से लापता हैं। उनके परिवार ने उनकी हत्या की आशंका जताई हैं।

देहरादून के नेहरूग्राम लोअर गढ़वाली कॉलोनी में रहने वाले अंकित सकलानी मर्चेंट नेवी की नौकरी करते हैं और एक निजी कंपनी के शिप में रूस से तुर्की जा रहे थे। 10 दिन पहले अंकित ने अपनी पत्नी को फोन करके बताया कि वो बहुत परेशान है। अंकित ने पहले ही अपनी पत्नी को वीडियो भेजकर अपनी आत्महत्या की चेतावनी दी थी। 10 दिसंबर को अंकित ने पत्नी को फोन करके बताया कि वह काम छोड़कर वापस आना चाहता है, और इसमें उनकी सुरक्षा के लिए शिप के क्रू मेंबर जिम्मेदार होंगे।

18 दिसंबर को अंकित की पत्नी पिंकी को शिप मैनेजर का फोन आया और उन्हें बताया गया कि अंकित ने समुद्र में कूदकर आत्महत्या कर ली है। अंकित के भाई निशांत का कहना है कि शिप पर अंकित ने जॉइन करने के बाद से ही लगातार अपनी परेशानियों को बताया रहा था। इस दौरान, अंकित ने वीडियो भेजकर अपनी हत्या की आशंका जताई थी।

18 दिसंबर को जब अंकित की खुदकुशी की खबर आई, तो उनके परिवार वाले हैरान रह गए। परिजनों का कहना है कि शिप से बाहर होने के बाद आत्महत्या करने का कोई लॉजिक नहीं है और वे इसे हत्या या अपहरण की शक्ति के रूप में देख रहे हैं। परिजनों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मदद की गुहार लगाई है। अंकित के घर में माता-पिता के अलावा पत्नी और तीन साल की बेटी भी हैं, जो इस दुखद घटना से परेशान हैं।

(Visited 152 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In