गोल्डन गर्ल मानसी का स्वर्णिम सफर जारी, अब इस चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मेडल
Dehradun: तमाम अभावों और संघर्षों के बाद हर चुनौती पर खरा उतरना पहाड़ की बेटियों को अच्छी तरह आता है। पहाड़ की गोल्डन गर्ल मानसी नेगी ने फिर से ये बात साबित की है। मानसी ने इस बार आल इंडिया अंतर विश्वविद्यालय एथेलिटिक मीट 2023 में गोल्ड मेडल जीतकर देशभर में उत्तराखंड का नाम रोशन किया है।
Mansi Negi Won Gold Medal In 20 Km Walk in all india inter university championship
तमिलनाडु में अयोजित 82वें आल इंडिया अंतर विश्वविद्यालय एथेलिटिक मीट 2023 में रेस वॉक (20KM) में चमोली के मरोड़ा गाव की बेटी मानसी नेगी ने स्वर्ण पदक जीता। पिछले साल ही मानसी ने नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड जीतकर अपना लोहा मनवाया था। मानसी को अब उड़नपरी के नाम से जाना जाने लगा है।
मानसी नेगी की प्रतिभा को उसके कोच अनूप बिष्ट अच्छी तरह से जानते हैं। कभी खेतों में प्रैक्टिस करने वाली मानसी की प्रतिभा किसी से छुपी नहीं। जमाना क्या कहता है, इस बात की मानसी ने कभी फिक्र नहीं की। वो आगे बढ़ती रही, जीत के कदम से अपने कदमों को मिलाती रही। आज मानसी नेशनल लेवल पर कई मेडल जीत चुकी है लेकिन ये बेटा थकी नहीं, हारी नहीं, रोई नहीं, पछताई नहीं।
मानसी नेगी की उपलब्धियां
– 2021 में राष्ट्रीय खेल में सिल्वर मेडल जीता
– यूनिवर्सिटी लेवल कॉम्पिटीशन में भी सिल्वर मेडल जीता
– खेलो इंडिया में राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक जीता
– नवंबर 2022 नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपिननशिप में स्वर्ण पदक जीता
– ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी एथलेटिक्स में गोल्ड मेडल।