अगली रामनवमी तक भगवान राम अयोध्या के भव्य मंदिर में विराजमान होंगे- अमित शाह

Share this news

HARIDWAR: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह गुरुवार को हरिद्वार स्थित गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए। अमित शाह ने उपाधि प्राप्त करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी। साथ ही देश की जनता को रामनवमी की शुभकामनाएं दी।

इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अगले साल तक भगवान राम अपने धाम में विराजमान हो जाएंगे। अमित शाह ने कहा- ‘मैं देश की जनता और आप सभी को रामनवमी की शुभकामनाएं देता हूं और मुझे पूरा विश्वास है कि अगली रामनवमी पर प्रभु श्री राम अपने भव्यमंदिर के अंदर अयोध्या में विराजमान होंगे। आज आप सभी दीक्षित होकर एक नए जीवन की शुरुआत करने जा रहे हैं तो मैं आप सभी को बधाई देता हूं।’

 

इसके बाद केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित ऋषिकुल मैदान में सहकारिता विभाग के कार्यक्रम में भी शामिल हुए। यहां उन्होंने माधो सिंह भंडारी सहकारी सामूहिक खेती,  सहकारित विभाग के 95 जनसुविधा केंद्रों, 95 जनऔषधि केंद्रों और एम-पैक्स के कंप्यूटरीकरण का शुभारंभ किया

 

 

 

 

(Visited 170 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In