
ये कब सुधरेंगे ! हरिद्वार, ऋषिकेश के बाद अब केदारनाथ पहुंचा हुक्का, वायरल हुआ वीडियो
उत्तराखंड में चारधाम यात्रा पर देश विदेश के श्रद्धालु भक्तिभाव के साथ आ रहे हैं। केदारनाथ धाम में बारिश और पल पल बदलते मौसम के बावजूद श्रद्धालु भगवान शिव के दर्शन के लिए घंटों इंतजार करते हैं। लेकिन कुछ ऐसे लोग भी हैं जो केदरनाथ जैसे (Youth Hooka Party in Kedarnath DHAM )पवित्र धाम में हुक्का पार्टी, सेल्फी खिंचाने और पिकनिक मनाने आ रहे हैं। ऋषिकेश और हरिद्वार में गंगा के तट पर इन अय्याशों की हुक्केबाजी अब केदारनाथ धाम पहुंच चुकी है।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ युवा केदारनाथ धाम के पास बेफिक्र होकर हुक्का पी रहे हैं। इतने लंबे रास्ते परकहीं भी उनके हुक्के की चेकिंग तक नहीं होती। पावन धाम में हुक्का जैसी चीजों से लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं। ये पर्यटक हरियाणा के बताए जा रहे हैं। स्थानीय लोगों ने जनभावनाओं के साथ पुलिस से अपील की है,कि भले ही किसी श्रद्धालु का रजिस्ट्रेशन छूट जाए, लेकिन केदारनाथ जैसी शांत और पावन जगह पर हुक्का पार्टी करने वाले नहीं छूटने चाहिए।
उत्तराखंड के पावन स्थलों पर हुक्केबाजी और हुड़दंगबाजी की यह पहली घटना नहीं है। कुछ दिन पहले एक पुजारी ने ऋषिकेश में गंगा तट पर हुक्का पी रहे लोगों को खदेड़ा था। हरिद्वार में भी कई बार ऐसे मामले आ चुके हैं। इनमें से ज्यादातर लोग हरियाणा के होते हैं। कुछ दिन पहले केदारनाथ धाम में एक यू ट्यूबर अपना व्लॉग बनाने के लिए अफना कुत्ता साथ ले गया था और उसने नंदी की प्रतिमा को कुत्ते के पंजों से स्पर्श कराया था। इस मामले ने तूल पकड़ा था जिसके बाद उक्त यू यूबर पर एफआईआर दर्ज की गई है।