IMA से पास होते ही भारतीय सेना को मिले 355 युवा जांबाज अफसर

Share this news

DEHRADUN: देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) से पासआउट होकर 355 युवा भारतीय सेना में अफसर बन गए। इस दौरान विदेशी मित्र राष्ट्रों के 39 कैडेट भी पास आउट होकर अपने देश की सेना में अफसर बनेंगे। पासिंग आउट परेड में युवा अफसरों का हौसला देखते ही बन रहा था।

154वें नियमित और 137वें तकनीकी ग्रेजुएट कोर्स की पासिंग आउट परेड शनिवार सुबह आईएमए में हुई। कैडेट चैडवुड ड्रिल स्क्वायर पर कदम ताल करते आए तो सामने दर्शक दीर्घा में बैठे परिजनों ने उनकी हौसला अफजाई की। युवा कैडेट नेजैसे ही कसम परेड के बाद पहला कदम यहां से निकाला, वे भारतीय सेना में बतौर लेफ्टिनेंट बन गए। 355 भारतीय कैडेट सेना की अलग-अलग कोर से जुड़कर देश के हर कोने में सेवा देने के लिए जांएगे। परेड की सलामी उत्तरी कमांड के जीओसी ले. जनरल एमवी सुचिंद्र कुमार ने ली। इस दौरान आईएमए के कमांडेंट ले. जनरल संदीप जैन, डिप्टी कमांडेंट मेजर जनरल आलोक नरेश भी साथ रहे।

इन्हें मिला अवार्ड

स्वार्ड आफ आनर- प्रवीण सिंह

स्वर्ण पदक – प्रवीण सिंह

रजत पदक- मोहित कापड़ी

रजत पदक टीजी – विनय भंडारी

कांस्य पद- शौर्य भट्ट

चीफ आफ आर्मी स्टाफ बैनर-कोहिमा कंपनी

 

 

 

(Visited 196 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In