हैरान करने वाला मामला: दहेज के लिए पति ने पत्नी को सताया, प्राइवेट पार्ट पर गालियां लिखकर वीडियो बनाया, ससुर ने की रेप की कोशिश

Share this news

PANTNAGAR: उत्तराखंड के पंतनगर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। मुरादाबाद , यूपी की रहने वाली एक महिला ने अपने पति पर आरोप लगाया है कि दहेज में 40 लाख की कार न देने पर पति नेन उसके प्राइवेट पार्ट पर गालियां लिखकर अश्लील वीडियो बनाया। यही नहीं उसके ससुर ने भी उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश की। विरोध करने पर पति व ससुराल वालों ने पीड़िता को मारपीट कर घर से निकाल दिया। एसएसपी के आदेश पर सिविल लाइंस थाना पुलिस ने आरोपी पति व 4 ससुराल वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

दरअसल 26 जून 2023 को उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद की रहने वाली युवती की शादी पंतनगर (उत्तराखंड) के युवक के साथ हुई थी। युवती का आरोप है कि शादी में पिता ने पर्याप्त पैसा खर्च किया, कार खरीदने के लिए 60 लाख की नकदी भी दी। लेकिन शादी के कुछ दिन बाद ही पति व ससुराल वालों ने 40 लाख रुपये की टाटा हैरियर के टॉप माडल की मांग शुरू कर दी। पीड़िता ने पति और ससुराल वालों से कहा कि उसके पिता ने 60 लाख रुपये कार के लिए दिए है। लेकिन ससुराल वाले बोले की उनका बेटा मल्टी नेशनल कंपनी में असिस्टेंट प्रेसीडेंट है। उसका सैलरी में एक करोड़ सालाना पैकेज मिलता है। हमने अपने बेटे की शादी तेरे साथ सस्ते में कर दी। इसलिए तुम्हे अपने घर से 40 लाख रुपये टाटा हैरियर कार के लिए और लाने होंगे।

प्राइवेट पार्ट पर लिखी गालियां, बनाई वीडियो

पीड़िता का आरोप है कि मना करने पर पति व ससुराल वाले उसके साथ मारपीट करने लगे। कभी उसे कमरे में बंद कर देते तो कभी बाथरूम में बंद कर देते थे। कई दिनों तक उसे खाने को कुछ नहीं देते थे। पीड़िता का यह भी आरोप है कि इस बीच उसके पति ने रात के समय उसके प्राइवेट पार्ट पर गालियां लिख दी और उसकी वीडियो बनाते हुए कहा कि अगर तुम अपने घर से पैसे नहीं लाई तो वीडियो वायरल कर दूंगा।

गंदी नजर रखता था ससुर

पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि एक दिन उसका ससुर उसके कमरे में आ गए अैर उसके साथ रेप का प्रयास किया। जिसकी शिकायत पीड़िता ने अपने मायके वालों से की। मायके वालों ने पुलिस में शिकायत की बात कही तो पति ने दोबारा ऐसी बात न होने की बात कहकर ससुर को गाजियाबाद स्थित अपने फ्लैट पर भेज दिया। इस बीच आरोपियों ने होली के पर्व पर पीड़िता को उसके मायके भेज दिया। बाद में वापस लेने नहीं आए।

दूसरी पत्नी बनाकर रखना चाहता है पति

पीड़िता ने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी तो सभी आरोपी घर में ताला डालकर फरार हो गए। पीड़िता का आरोप है कि अब भी पति व ससुराल वाले 40 लाख रुपये की मांग पर अड़े और पति का कहना है कि तुम्हें मेरी दूसरी पत्नी बनकर रहना होगा। पीड़िता की शिकायत पर थाना सिविल लाइंस प्रभारी निरीक्षक मनीषा सक्सेना ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर पति समेत चार नामजद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है। विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

 

 

 

 

(Visited 1 times, 2 visits today)

You Might Be Interested In