यमुनोत्री-चकराता में हिमपात देखने उमड़े पर्यटक, पहाड़ों पर बर्फबारी से मैदानों में कड़ाके की सर्दी

Share this news

DEHRADUN:  उत्तराखंड के पहाड़ों पर सीजन की दूसरी बर्फबारी से मैदानी इलाकों में ठिठुरन बढ़ गई है। क्रिसमस और नए साल के मौके पर पहाड़ों में पर्यटकों का आवक बढ़ने लगी है। वहीं पारा सामान्य से नीचे गिर गया है। क्रिसमस के बाद ठंड और ज्यादा बढ़ने की संभावना है।

मौसम विभाग ने सोमवार को देहरादून के पर्वतीय इलाकों समेत उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा जिले में हल्की बारिश व बर्फबारी की संभावना जताई है। जिसका सर दिखना शुरू हो गया है। चकराता में सोमवार दोपहर को लोहारी, लोखंडी, मोईला, देवबन, कोटी कनासर क्षेत्रों में बर्फबारी शुरू हुई। बर्फबारी रुक- रुक कर लगातार जारी है। मौसम को देखते हुए रातभर बर्फबारी का दौर जारी रह सकता है। चकराता पहुंचे पर्यटक भी बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं। वहीं, किसान और होटल व्यवसायी भी बर्फबारी से काफी खुश नजर आ रहे हैं। पछवादून में दो दिनों से लगातार हो रही बारिश से जहां ठंड में इजाफा देखने को मिल रहा है तो वहीं चकराता के देवबन, मोइला टॉप, लोखंडी, कनासर आदि ऊंची पहाड़ियों पर बर्फबारी हुई है।

यमुनोत्री धाम सहित आसपास बर्फबारी तो निचले इलाकों में बूंदाबांदी शुरू हो गई है। यमुनोत्री के शीतकालीन प्रवास स्थल मुखवा समेत हर्षिल घाटी में भी बारिश और बर्फबारी से ठंड बढ़ गई है।

उधर चमोली की नीति घाटी में कड़ाके की ठंड से झरने जम गए हैं। जलधाराओं के जमे रूप को देखने के लिए कड़ाके की सर्दी के बावजूद पर्यटक यहां का रुख कर रहे हैं। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि बारिश और बर्फबारी से तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है। इसके चलते पहाड़ से लेकर मैदान तक ठंड बढ़ सकती है।

 

(Visited 55 times, 55 visits today)

You Might Be Interested In