दुखद: चंबा के होटल में गैस लीकेज से लगी आग, 3 कर्मचारी झुलसे

Share this news

TEHRI:  टिहरी के चंबा कस्बे में ब्लॉक रोड में संचालित रेस्टोरेंट में गैस सिलेंडर लीक होने से अचानक आग लग गई। घटना के बाद इलाके में अफरा तफरी मच गई। कड़ी मशक्तत के स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाया। इस हादसे में होटल में काम करने वाले 3 कर्मचारी झुलस गए जिन्हें उपचार के लिए नगर के निजी अस्पताल भर्ती कराया गया है। फायर ब्रिगेड की टीम देरी से पहुंचने पर लोगों में आक्रोश दिखा।

जानकारी के मुताबिक चंबा के ब्लॉक रोड़ स्थित एक रेस्टोरेंट के किचन में शुक्रवार दोपहर को अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि सिलेंडर लीकेज होने के कारण आग लग गई। सूचना मिलते ही चंबा थानाध्यक्ष एलएस बुटोला और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। लेकिन तब तक स्थानीय लोगों ने आग बुझाने में कामयाबी हासिल कर ली थी। गनीमत यह रही कि इस अग्निकांड में कोई जनहानि नहीं हुई। लेकिन होटल के तीन कर्मचारी झुलस गए। तीनों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है

(Visited 348 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In