पिता और दो बेटों ने किया कमाल,  टिहरी झील को बिना लाइफ जैकेट के तैरकर पार किया 

Share this news

TEHRI : टिहरी में प्रतापनगर ब्लॉक की रैका पट्टी के मोटणा गांव निवासी पिता-पुत्रों ने एक बार फिर कमाल किया है। पिता औऱ उनके दो बेटों ने साहसिक प्रतिभा का दिखाते टिहरी झील में बगैर लाइफ जैकेट के 15 किमी की दूरी तैर कर पार की। दो साल पहले इन तीनों ने 12 किमी की तैराकी बगैर लाइफ जैकेट के पार की थी। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने तीनों को सम्मानित करते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिया है।

सोमवार सुबह आठ बजे कोटीका लोनी से स्यांसू पुल तक टिहरी बांध की झील में बगैर लाइफ जैकेट के ही मोटणा गांव के त्रिलोक सिंह रावत (50) और उनके 22 साल के बेटे ऋषभ औऱ 18 साल के  पारसवीर ने शानदार तैराकी कर फिटनेस और साहसिक प्रतिभा को प्रदर्शित किया। त्रिलोक ने 5.30 घंटे, ऋषभ ने 4.45 घंटे और पारस ने 5.15 घंटे में 15 किमी तैरकर स्यांसू झूला पुल तक की दूरी तय की। उनकी सुरक्षा और समय मापने के लिए एसडीआरएफ, जल पुलिस, टीएचडीसी और आईटीबीपी की बोट तैनात रही।

बता दें कि 30 सितंबर 2021 को भी तीनों ने 12 किमी की दूरी कोटी कालोनी से भल्डियाणा तक लगभग साढ़े चार घंटे में तैरकर पार की थी। डीएम ने तीनों कुशल तैराकों को कलेक्ट्रेट में सम्मानित किया। ऋषभ देहरादून से होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रहा है। उसका छोटा भाई पारसवीर इंटर कॉलेज ओखला प्रतापनगर में 12वीं का छात्र है।

(Visited 465 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In