हरिद्वार पुलिस ने फर्जी CBI अफसर को दबोचा, नकली DSP बनकर हरिद्वार की युवती से की सगाई, कई लोगों को ठग चुका वसीम आजम

Share this news

HARIDWAR: हरिद्वार पुलिस ने फर्जी सीबीआई अफसर बनकर लोगों से ठगी करने और शादी का झांसा देने के आरोपी शख्स को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि वसीम आजम नाम के शख्स ने खुद को सीबीआई का फर्जी डीएसपी बताया और बहादराबाद निवासी युवती से सगाई कर ली। गिरफ्तार आरोपी ठगी के लिए फर्जी दस्तावेजों और आईकार्ड का इस्तेमाल करता था।

एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर पुलिस ने C.B.I. ब्रांच दिल्ली और देहरादून में दस्तावेजों को खंगालने के बाद कथित फर्जी C.B.I. डीसीपी को बेहट सहारनपुर से दबोचा। पुलिस टीम ने छापेमारी के दौरान अभियुक्त के कब्जे से डीसीपी की फर्जी आईडी, फोटोग्राफ्स और अन्य दस्तावेज भी बरामद किए। अभियुक्त ने खुद को बतौर C.B.I. डीसीपी पेश करते हुए वर्तमान पोस्टिंग पटियाला में बताकर आनंद विहार कॉलोनी निकट रानीपुर झाल बहादराबाद निवासी युवती से सगाई की थी। इस बारे में शक होने पर युवती के भाई ने शिकायती प्रार्थनापत्र देकर दिनांक 8 दिसंबर 2022 को थाना बहादराबाद में मुकदमा दर्ज कराया था। वसीम पर आऱोप है कि वह फर्जी आईकार्ड दिखाकर कई लोगों से ठगी कर चुका है।

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि विवेचना के दौरान प्रकाश में आया कि अभियुक्त वसीम आजम द्वारा उपलब्ध कराए गए दस्तावेज (आईडी व फोटोग्राफ) एक फर्जी फोटोशॉप से तैयार किए गए हैं। अभियुक्त को नियमानुसार न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

बरामद सामग्री-

1- फोटो IPS ड्रेस में– 02

2- डीसीपी की फर्जी आईडी–08

(Visited 298 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In