फटी जींस वाले बयान पर पूर्व सीएम को है गर्व, तीरथ बोले यह हमारी संस्कृति नहीं

Share this news

Srinagar : पूर्व मुख्यमंत्री और गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत फटी जींस को लेकर दिए गए बयानपर कायम हैं। तीरथ का कहना है कि मुझे गर्व है कि मैंने ऐसा बयान दिया जिसे सोशल मीडिया पर काफी समर्थन भी मिला।

श्रीनगर में एक कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत में पूर्व सीएम तीरथ सिंह ने कहा कि, फटी जींस पहनना भारतीय संस्कृति के खिलाफ है। ये भारतीय संस्कृति को पतन की ओर ले जा रहा है।उन्होंने कहा कि फटी जींस वाले बयान पर लोगों ने ट्वीटर और फेसबुक पर उनका खूब समर्थन किया कहा कि मुझे इस बात की खुशी है कि भारतीय पहनावे को लेकर लोग मेरे समर्थन में आये हैं। तीरथ ने कहा कि पहले के लोग अपने फटे पुराने कपड़ों को सिलते थे, लेकिन आज के युवा खुद अपने कपड़ों को चाकू से काट रहे हैं।

तीरथ सिंह रावत ने कहा वे आज भी अपने बयान पर टिके हैं। बकौल तीरथ जींस पहनना गलत नहीं हैं, लेकिन जबरन फटी जींस पहनना और बदन दिखाना भारतीय संस्कृति के अनुरूप नहीं है।

(Visited 184 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In