कनाडा में पढ़ रही युवती को रामनगर के युवा से इंस्टाग्राम पर हुआ प्यार, परिवार से हुई तकरार, मंदिर में लिए सात फेरे

Share this news

RAMNAGAR:  इंस्टाग्राम के जरिए दोस्ती के बाद कनाडा में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही युवती को प्रेम का ऐसा रोग लगा कि प्रेमी से मिलने सात समुंदर पार उत्तराखंड के रामनगर पहुंच गई। यहां हैदराबाद से युवती के परिजन भी उसे समझाने और घर ले जाने के लिए पहुंचे, लेकिन युवती प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ी रही, जिसके बाद उसने 12वीं पास युवक के साथ मंदिर में शादी कर ली। युवती की शादी करने को लेकर दोनों पक्षों में खूब विवाद हुआ। मामला कोतवाली तक पहुंच गया, लेकिन छात्रा के बालिग होने चलते कोई कार्रवाई नहीं हुई। छात्रा युवक के साथ चली गई।

दरअसल मूल रूप से तेलंगाना के हैदराबाद की रहने वाली छात्रा कीर्थना तोडेती कनाडा में अपने माता-पिता के साथ इंजीनियरिंग की दूसरे वर्ष की पढ़ाई करती है। छात्रा की मां परमेश्वरी कनाडा में प्रोफेसर व पिता श्रीशैलेम भी कनाडा में ही इंजीनियर है। पिछले दिनों कीर्थना हैदराबाद घूमने आई थी। 11 जुलाई को वह घूमने जाने की बात कहकर लापता हो गई। इससे उसके परिजन चिंतित हो गए और पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। मोबाइल लोकेशन खंगालते खंगालते परिजन पुलिस के साथ रामनगर के मालधनचौड़ पहुंच गए।

पुलिस के मुताबिक छात्रा की पहले से ही रामनगर के मालधनचौड़ में रहने वाले गिरिजा शंकर नाम के युवक से इंस्टाग्राम के माध्यम से दोस्ती थी। वह हैदराबाद से प्रेमी से मिलने सीधे मालधनचौड़ पहुंची थी। युवती के परिजनों ने उसे वापस ले जाना चाहा तो दोनों पक्षों में काफी देर तक विवाद होता रहा। दोनों पक्षों के लोग रामनगर कोतवाली पहुंच गए। जहां एसएसआइ नयाल के समक्ष लड़की पक्ष ने नाराजगी जताई। पुलिस ने छात्रा की काउसंलिंग की। उसे समझाया। एसएसआई नयाल ने बताया कि चूंकि लड़की बालिग थी। वह युवक के साथ ही जाना चाहती थी। इसलिए छात्रा व उसके स्वजन भी युवक के घर चले गए। इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

जब परिजन हार मानकर चले गए तो दोनों ने मंदिर में जाकर सात फेरे लिए। 19 वर्षीय युवती अपने माता-पिता के साथ कनाडा में रहकर इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही थी। रामनगर का 23 साल का 12वीं पास युवा के पिता सेना में हैं और वह अपनी मां के साथ रुड़की में रहकर आर्मी भर्ती की तैयारी कर रहा है। पुलिस के मुताबिक दोनों रुड़की में ही कोर्ट मैरिज करना चाहते थे। लेकिन आधार कार्ड में युवक का पता मालधनचौड़ का था। ऐसे में वहां शादी नहीं हो पाई। दोनों प्रेमी मालधनचौड़ पहुंचे और सोमवार सुबह उन्होंने मंदिर में शादी कर ली।

(Visited 564 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In