चमोली: नशे में धुत होकर CMOचला रहा था कार, बाइक सवारों को रौंदा, एक युवक की हालत गंभीर, आरोपी हिरासत में

Share this news

RUDRAPRAYAG:  रुद्रप्रयाग जिले में ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में एख युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। कार चालक व्यक्ति चमोली में मुख्य चिकित्सा अधिकारी के पद पर तैनात है। बताया ज रहा है कि सीएमओ नशे में धुत होकर वाहन चला रहा था और हादसे के बाद वहां से फरार हो गया। पुलिस ने आऱोपी सीएमओ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक बदरीनाथ हाइवे पर तिलणी में मोनाल होटल के पास बद्रीनाथ से रुद्रप्रयाग की ओर आ रही स्कॉर्पियो कार UK 07 HB 8986 ने मोटर साइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दो युवक घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है, उसे श्रीनगर बेस अस्पताल के लिए रेफर किया गया है।

पुलिस के मुताबिक कार को नशे में धुत स्वास्थ्य विभाग का अधिकारी शाह हसन चला रहा था जो चमोली में सीएमओ पद पर तैनात है। सीएमओ अपने परिवार के साथ कार से जा रहा था। गाड़ी अधिकारी की पत्नी और बेटी भी थी। बताया जा रहा है कि कार, बाइक को रगड़ते हुए काफी दूर लाई, जिससे कार में आग भी लग गई थी। हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची ने आरोपी अधिकारी को हिरासत में लेकर कोतवाली लेकर गई। इसके बाद जिला हॉस्पिटल में आरोपी अधिकारी का मेडिकल कराया गया। पुलिस ने आरोपी सीएमओ के खिलाफ बीएनएस की धारा 281 और 125 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

 

(Visited 509 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In