नरेंद्रनगर में नया विवाद, मुस्लिम व्यक्ति ने घर में पढ़ाई सामूहिक नमाज, हिंदू संगठनों ने कराया हनुमान चालीसा का पाठ
NARENDRANAGAR (TEHRI): टिहरी के नरेंद्रनगर क्षेत्र में एक घर में बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा नमाज पढ़ने का विवाद बढ़ता जा रहा है। हिंदू संगठनों ने इस पर ऐतराज जताते हुए मुस्लिम परिवार को आगे से ऐसा न करने की हिदायत दी और विरोध में हनुमान चालीसा का पाठ कराया।
दरअसल नरेंद्र नगर के एक घर में शुक्रवार को सामूहिक नमाज पढ़ने की तैयारी की जा रही थी। हिंदू संगठनो का आरोप है कि यहां बाहर से बड़ी तादात में मुस्लिम समुदाय के लोगों को बुलाकरजबरन नमाज पढ़ाई जा रही है। इससे धीरे धीरे यहां की डेमोग्राफी को खतरा हो सकता है। हिंदू संगठनों का आरोप है कि यहां अक्सर ऐसा होता रहा है।
इसके विरोध में गुरुवार को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने घर में पहुंचकर चेतावनी दी थी कि ऐसा आगे से न किया जाए। स्थानीय प्रशासन ने मामले को सुझलाने का प्रयास किया, लेकिन संगठन अपने फैसले पर अड़े रहे। और शुक्रवार को को यहां सोबन सिंह नेगी सामुदायिक भवन में बजरंग दल ने हनुमान चालीसा का पाठ किया। उन्होंने कहा कि बगैर अनुमति के घर में इस तरह की गतिविधियों से आस-पास लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने ऐसी गतिविधियों पर रोक लगाने की मांग की।