अतुल सुभाष केस के बाद हल्द्वानी की संस्था ने की पुरुष आयोग बनाने की मांग, प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन
HALDWANI: हाल में ही बेंगलुरु में AI इंजीनियर अतुल सुभाष की मौत के बाद विवाहित पुरुषों के साथ अन्याय पर बहस छिड़ गई है। कई लोग पुरु। आय़ोग बनाने की भी मांग कर रहे हैं। हल्द्वानी में भी पुरुष आयोग बनाने की मांग को लेकर एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था ने सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से प्रधानमंज्ञी नरेंद्र मोदी को ज्ञापन सौंपा है।
अतुल सुभाष की मृत्यु के संदर्भ में कई लोग यह सवाल उठा रहे हैं कि पुरुषों के प्रति समाज और सरकारी नीतियों में समान संवेदनशीलता का अभाव है। अतुल सुभाष ने कथित तौर पर मानसिक दबाव और पारिवारिक समस्याओं के कारण आत्महत्या की, जिसके बाद विभिन्न सामाजिक संगठनों ने पुरुषों के अधिकारों की रक्षा के लिए एक आयोग बनाने की आवश्यकता की बात की है।
एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था पुरुष आयोग और पुरुष कल्याण मंत्रालय बनाए जाने की मांग करते हुए प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपा है। संस्था के लोगों ने कहा कि अब वह दौर आ गया है। जब महिलाएं महिला कानून का फायदा उठाकर पुरुषों का उत्पीड़न कर रही है ऐसे में निर्दोष पुरुषों के लिए भी केंद्र सरकार को सोचना चाहिए।