फ्लाइंग हॉक करेगा राजधानी में ट्रैफिक वायलेशन, अवैध अतिक्रमण की निगरानी, हाईटेक हुई दून पुलिस 

Share this news

DEHRADUN: देहरादून पुलिस स्मार्ट बन गई है। शहर की ट्रैफिक व्यवस्था, पार्किंग, अवैध अतिक्रमण पर निगरानी के लिए पुलिस ने एक नई शुरुआत की है। अब ड्रोन के माध्यम से शहर के ट्रैफिक की निगरानी होगी। इसके लिए मुंबई की आइडिया फोर्ज टेक्नोलॉजी लिमिटेड के साथ अनुबंध कर लिया गया है। गुरुवार को एसएसपी अजय सिंह ने इसकी शुरुआत की। इस ड्रोन को फ्लाइंग हॉक नाम दिया गया है।

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि अब सभी मुख्य मार्गों चकराता रोड, शिमला बायपास रोड, सहारनपुर रोड, हरिद्वार बायपास रोड, राजपुर रोड, ईसी रोड आदि क्षेत्रों की निगरानी ड्रोन के माध्यम से की जाएगी। इन स्थानों पर यातायात नियमों का उल्लंघन, नो पार्किंग में खड़े वाहनों, अस्थाई अतिक्रमण पर नजर रखते हुए प्रभावी कार्यवाई की जाएगी। इसके अतिरिक्त नगर क्षेत्र में निकलने वाली शोभा यात्राओं व जुलूसों की नियमित मॉनिटरिंग भी ड्रोनों की सहायता से की जाएगी।

पहले चरण में उड़ाए जाएंगे दो ड्रोन

पहले चरण में पुलिस कार्यालय देहरादून व आईएसबीटी स्थित कंट्रोल रूम से दो ड्रोनों का संचालन किया जाएगा। इन ड्रोन का लाइव एक्सेस जनपद के उच्च अधिकारियों के पास भी रहेगा, जिससे वह भी समय-समय पर ड्रोन की गतिविधियों और उसकी लाइव लोकेशन से मॉनिटरिंग कर सकें।

इसका प्रयोग सफल रहा तो स्मार्ट पुलिसिंग के लिए ये ड्रोन बेहतर टूल साबित होगा। इससे अपराधों पर निगरानी तो रखी ही जाएगी, पुलिस को केस सॉल्व करने में कम वक्त लगेगा।

 

(Visited 181 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In