पौड़ी के युवक को साइबर ठग ने वीडियो कॉलिंग से ब्लैकमेल करके ठगे 4.20 लाख रुपए, जयपुर से गिरफ्तार
PAURI: सोशल मीडिया के जरिए फर्जी वाडियो कॉलिंग से ब्लैकमेलिंग करने का चलन बढ़ता जा रहा है। हमारी जरा सी चूक का फायदा उठाकर साइबर ठग लोगों की मोटी कमाई लूट रहे हैं। पौड़ी गढ़वाल में पुलिस ने ऐसे ही मामले का पर्दा पाश किया है, जहां एक युवक को अनजान शख्स ने वट्सएप के जरिए वीडियो कॉल की और उसकी अश्लील वीडियो बना लेने की धमकी दी। साइबर ठग युवक को ब्लैकमेल करते हुए उससे चार लाख 20 हजार ऐंठ लिए। लेकिन पौड़ी पुलसिस ने मामले की तह तक जाते हुए आरोपी साइबर ठग को जयपुर से गिरफ्तार कर लिया है।
एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया बीते 3 मई को पुलिस लाइन पौड़ी निवासी देव पुंडीर ने कोतवाली पौड़ी में शिकायती प्रार्थना पत्र दिया। जिसमें उन्होंने कहा अज्ञात व्यक्ति ने व्हाट्सएप पर वीडियो कॉलिंग की और वीडियो बनाकर ब्लैक मेल करने लगा। इतना ही नहीं आरोपी पीड़ित को ब्लैकमेल करते हुए उसके खिलाफ राजस्थान पुलिस में एफआईआर दर्ज कराने की धमकी देने लगा। आरोपी ने डरा धमकाकर पीड़ित से 4 लाख 20 हजार रुपए ठग लिए। शिकायती प्रार्थना पत्र के आधार पर कोतवाली पौड़ी पर धारा 384, 420, 504, 506 में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया।
जिस खाते में पैसे भेजे गए उसकी पड़ताल और कॉलिंग लोकेशन की पड़ताल करते हुए पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई। ठीक एक महीने बाद पुलिस ने 1 जून को राजस्थान के जयपुर से आरोपी विशाल वाल्मीकि को गिरफ्तार किया। पुलिस अब घटनाक्रम में शामिल अन्य आरोपी जिला नीमकाथाना, राजस्थान निवासी माया देवी की तलाश में भी जुट गई है। इसेक लिए राजस्थान पुलिस को 41 सीआरपीसी का नोटिस दिया गया है। एसएसपी ने बताया आरोपी को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पौड़ी की अदालत में पेश किया गया,दालत ने उसे जिला कारागार खांड्यूसैंण भेज दिया है।