कांग्रेस का आरोप, रायपुर थानो मार्ग पर बने पुलों में हुआ  भ्रष्टाचार सरकार के खिलाफ निकाली पदयात्रा 

Share this news

DEHRADUN: 2018 में थानो रायपुर मार्ग पर बने पुलों की पोल खुलती जा रही है। धन्याड़ी पुल की एप्रोच रोड का हिस्सा धंसने के विरोध में आज कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ पदयात्रा निकालकर प्रदर्शन किया। कांग्रेस ने थानो रायपुर रोड पर बने तीन पुलों के निर्माण में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं।

गौरतलब है कि रायपुर थानो मार्ग पर धन्याड़ी पुल की एप्रोच रोड का हिस्सा विगत दिनों धंस गया था, जिससे यहां ट्रैफिक आवाजाही प्रभावित हुई थी। इस पुल का निर्माण 2018 में कियआ गया था। इसी रूट पर बड़ासी पुल और सोड़ा सरौली पुल की एप्रोच रोड भी क्षतिग्रस्त हुई थी। इसी के विरोध में कांग्रेस ने शुक्रवार को सौंग पुल से बड़ासी पुल तक 8 किलोमीटर की पद यात्रा निकाली । पदयात्रा में कांग्रेस नेता प्रीतम सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल भी शामिल हुए।

पदयात्रा के बाद गणेश गोदियाल ने कहा कि भाजपा शासन में हर क्षेत्र में भ्रष्टाचार हुआ है। ये सड़कें औऱ पुल उसकी ही पोल खोल रह हैं। पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि बीजेपी कार्यकाल में जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है। पुलों का निर्माण हो या भर्ती प्रक्रिया, हर जगह भ्रष्टाचार देखने को मिला है और जीरो टॉलरेंस के नाम पर जमकर लूट हुई है। कांग्रेस जिला अध्यक्ष अश्विनी बहुगुणा ने कहा कि थानो-रायपुर मार्ग पर बने तीनों पुलों के निर्माण में बड़ा घोटाला हुआ है। पहले बड़ासी पुल की एप्रोच रोड गिर गई। उसके बाद सोडा सरोली पुल की सेफ्टी दीवार बह गई। फिर धन्याड़ी पुल की एप्रोच रोड पर दरारें आ गईं और बीते रोज पुल का दरार वाला हिस्सा धराशायी हो गया।इतनी जल्दी पुलों की अप्रोच रोड के गिर जाने का मतलब है कि पुलों में घटिया निर्माण हुआ है और जनता के पैसों की जमकर बर्बादी हुई है।

 

(Visited 49 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In