आपदाग्रस्त थराली का सीएम धामी ने किया निरीक्षण, राहत शिविर का लिया जायजा, मृतकों के परिजनों को 5 लाख के मुआवजे का ऐलान

Share this news

CHAMOLI: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार को थराली पहुंचे। उन्होंने आपदाग्रस्त क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया। इसके बाद सीएम धामी थराली के कुलसारी में आपदा प्रभावितों के लिए बनाये गये राहत शिविर में पहुंचे। जहां उन्होंने आपदा प्रभावितों से मुलाकात की। सीएम धामी ने थराली बाजार का निरीक्षण करने के बाद अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएं जल्द से जल्द दुरस्त करने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री सबसे पहले कुलसारी पहुंचे और आपदा राहत शिविर का निरीक्षण किया। यहां प्रभावितों मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया। राहत शिविर में उपलब्ध व्यवस्थाओं के संबंध में पीड़ितों से फीडबैक भी लिया। इस दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रभावित लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और सभी आवश्यक सहयोग उन्हें समय पर एवं पूरी संवेदनशीलता के साथ उपलब्ध कराया जाए। मुख्यमंत्री ने आपदा में पूर्णतः क्षतिग्रस्त मकानों एवं मृतकों के परिजनों को ₹5-5 लाख की तत्काल सहायता राशि प्रदान करने के साथ ही थराली में बेघर हुए लोगों के पुनर्वास की बेहतर व्यवस्था हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।

ImageImage

बता दें 22 अगस्त की रात थाना थराली क्षेत्र में हुई अतिवृष्टि से जनजीवन प्रभावित हुआ. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए थाना थराली पुलिस ने रात्रि में ही मुस्तैदी दिखाते हुए स्थानीय लोगों को सतर्क किया। जिसके बाद लोगों को उनके घरों से निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया।

 

 

 

(Visited 112 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In