जौलीग्रांट एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी से मच गया हड़कंप, गहन तलाशी के बाद नहीं मिला कोई बम

Share this news

DEHRADUN: उत्तराखंड की सुरक्षा एजेंसियों और देहरादून एयरपोर्ट मैनेजमेंट में उस वक्त हड़कंप मच गया जब जौलीग्रांट एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली। एहतियात के तौर पर सुरक्षा एजेंसियों ने टर्मिनल को खाली करा दिया। फिलहाल सुरक्षा एजेंसियां सतर्कता बरत रही हैं।  देहरादून एयरपोर्ट पर आने वाले पैसेंजरों और कार चालकों को भी एयरपोर्ट टोल बैरियर के पास ही रोक दिया गया। करीब एक घंटे तक देहरादून एयरपोर्ट पर सभी सेवाएं बाधित रहीं। बम की धमकी मिलने के बाद एयरपोर्ट पर किसी भी आम आदमी को जाने की परमिशन नहीं दी गई। वहीं सुरक्षा बलों ने पूरे एयरपोर्ट को घेर लिया था। एयरपोर्ट टर्मिनल के अंदर जितने भी एयरपोर्ट कर्मी, एयरलाइंस कर्मचारी और पैसेंजर थे, उन सभी को भी बाहर कर दिया गया था।

जानकारी के मुताबिक देहरादून जौलीग्रांट एयरपोर्ट प्रबंधन को सूचना मिली थी कि बाथरूम में बम रखा है।  एयरपोर्ट प्रबंधन ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को दी। जानकारी मिलते ही सुरक्षा एजेंसियों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया. इस दौरान पूरे एयरपोर्ट को खाली करा लिया गया था।डोईवाला कोतवाल विनोद गोसाईं ने बताया कि देहरादून एयरपोर्ट के अधिकारियों की तरफ से उन्हें सोमवार करीब 12.30 बजे फोन आया था कि टर्मिनल भवन के अंदर बम होने की सूचना है। उसके बाद पुलिस हरकत में आई और टीम को वहां भेजा गया। राहत की बात ये रही कि पूरे एयरपोर्ट पर कोई बम नहीं मिला।

पुलिस ने बताया कि देहरादून एयरपोर्ट प्रबंधन की तरफ से इस मामले में तहरीर भी दी गई है। तहरीर के आधार पर धारा 132/351(3)/353(2) बीएनएस के तहत अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। बम की सूचना सुबह करीब 11.54 मिनट पर ईमेल से भेजी गई थी। पुलिस ने मेल भेजने वाले का पता लगाने में जुटी हुई है।

 

(Visited 45 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In