क्या खराब सड़क ने छीनी 10 लोगों की जिंदगी! पिथौरागढ़ हादसे से पसरा मातम
Pithoragarh: पिथौरागढ़ के होकरा मंदिर जा रहे लोगों के लिए गुरुवार का दिन काला दिन साबित हुआ। यहां एक कार 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई जिससे 10 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि इस सड़क की हालत बेहद खराब है जिस वजह से ये हादसा हुआ। फिलहाल दुर्घटना का क्षेत्र काफी दुर्गम है इसलिए रेस्क्यू में भी काफी दिक्कतें आई।
जानकारी के अनुसार बागेश्वर के सामा से कुछ लोग बोलेरो में सवार होकर पिथौरागढ़ होकरा मंदिर जा रहे थे। इसी दौरान मुनस्यारी नाचनी थाने के अंतर्गत बोलेरो अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे में नौ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने बाद में दम तोड़ दिया। स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद नाचनी थाने से थानाध्यक्ष चंदन सिंह पुलिस टीम के साथ मौके के लिए रवाना हुए। तेजम अस्पताल से एंबुलेंस मौके पर भेजी गई। दुर्गम जगह पर बेहद मुश्किल रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सभी शवों को निकाल लिया गया है।
*खराब सड़क हादसे का कारण!*
बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार हुए लोग बोलेरो कार से होकरा मंदिर में पूजा के लिए जा रहे थे। जिस जगह पर हादसा हुआ है वहां पर सड़क बेहद खराब स्थिति में।। खोयम के प्रधान हीरा सिंह मेहता का कहना है बीती रात्रि भारी वर्षा हुई। जिसके चलते सड़क पर नाला बहने लगा और सड़क धंस गई। सड़क जानलेवा हो गई है। जहां सड़क धंसी है, उसी स्थान पर इतनी बड़ी दुर्घटना हुई है।