धनगढ़ी नाले पर पानी कम होने का इंतजार कर रहे थे लोग, ब्रेक फेल होने से बेकाबू बस ने मारी टक्कर, 2 की मौत, 4 घायल

Share this news

RAMNAGAR: रामनगर के पास NH-309 पर सोमवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। धनगढ़ी नाले के पास बरसाती नाले का जलस्तर कम होने का इंतजार कर रहे लोगों को तेज रफ्तार बस ने रौंद दिया। बताया जा रहा है कि बस का ब्रेक फेल हो गया था। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि हादसे में 4 अन्य लोग घायल हुए हैं। मृतक व्यक्ति सरकारी शिक्षक थे जो अपनी ड्यूटी पर जा रहे थे।

जानकारी के अनुसार भारी बरसात के बाद धनगढ़ी नाला उफान पर है। इसलिए वहां से आवाजाही करने वाले लोग पानी के बहाव के कम होने का इंतजार कर रहे थे। इसी बीच 4 लोग भी इस कतार में खड़े थे। तभी पीछे से तेज रफ्तार बस आई  और रौंदते हुए आगे बढ़ गई। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 4 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि बस के ब्रेक फेल हो गए थे, जिस वजह से ये हादसा हुआ। फिलहाल पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

मृतकों की पहचान शिक्षक सुरेंद्र सिंह पंवार (राजकीय प्राथमिक विद्यालय कोठल गाँव) और वीरेन्द्र शर्मा (राजकीय प्राथमिक विद्यालय बोड तल्ला) के रूप में हुई है। हादसे में सत्यप्रकाश (प्राथमिक विद्यालय हरडा) गंभीर रूप से घायल हैं। बस में सवार कई यात्री भी घायल बताए जा रहे हैं। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है। घायलों को रामनगर उपचार के लिए भेजा गया है।

इसके अलावा चार अन्य लोग घायल हुए हैं जिसमें से 3 शिक्षक हैं। घायलों के नाम ललित पांडे (मोहान फैक्ट्री में तैनात), सत्य प्रकाश, दीपक शाह औऱ  सुनील राज हैं पौड़ी गढ़वाल और अल्मोड़ा क्षेत्र में पढ़ाने के लिए जा रहे थे।सभी घायलों को स्थानीय लोगों और प्रशासन की मदद से तुरंत रामनगर संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.

 

(Visited 231 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In